'सत्ताईस का सत्ताधीश', लखनऊ में अखिलेश यादव के जन्मदिन पर लगाया गया पोस्टर; बना चर्चा का विषय

'सत्ताईस का सत्ताधीश', लखनऊ में अखिलेश यादव के जन्मदिन पर लगाया गया पोस्टर; बना चर्चा का विषय

Akhilesh Yadav Poster: लखनऊ में समाजवादी पार्टी (SP) के दफ्तर के बाहर लगाए गए पोस्टर अक्सर चर्चा का विषय बनते हैं। हाल ही में, संत कबीर नगर के SP नेता जयराम पांडे द्वारा लगाए गए एक पोस्टर ने फिर से ध्यान आकर्षित किया है। इस पोस्टर में अखिलेश यादव की तस्वीर के साथ लिखा गया है, "सत्ताईस में सत्ताधीश," जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जन्मदिन पर खास संदेश

जयराम पांडे, जो संत कबीर नगर की मेहंदावल विधानसभा सीट से SP के टिकट के दावेदार हैं। उन्होंने इस पोस्टर पर लिखा है, "24 में बरसा जनता का आशीष, दीवारों पर लिखा है, कौन होगा सत्ताईस का सत्ताधीश।" इस पोस्टर में अखिलेश यादव को संस्कृत में शुभकामनाएं भी दी गई हैं। इसमें लिखा गया है, "त्वं जीव शतं वर्धमानः जीवनं तव भवतु सार्थकम्," जिसका अर्थ है, "तुम बढ़ते हुए 100 वर्ष जिओ, तुम्हारा जीवन उद्देश्यपूर्ण और खुशियों से भरा रहे।" यह पोस्टर अखिलेश यादव के जन्मदिन (23 अक्टूबर) के अवसर पर लगाया गया है।

पहले भी रहे हैं चर्चित पोस्टर

इससे पहले, लोकसभा चुनाव में SP के सफल प्रदर्शन के बाद भी पार्टी दफ्तर के बाहर कई पोस्टर लगे थे, जिनमें अखिलेश यादव को देश का भावी प्रधानमंत्री बताया गया था। मंजीत यादव नामक एक SP कार्यकर्ता ने उन पोस्टरों को लगवाया था। इसके अलावा, डिंपल यादव, जो मैनपुरी से SP सांसद हैं, उनको भी उत्तर प्रदेश का भावी मुख्यमंत्री बताने वाले पोस्टर लगाए गए थे।इस नए पोस्टर ने सपा के भीतर और बाहर अखिलेश यादव के नेतृत्व के प्रति उत्साह को फिर से जागृत किया है।

Leave a comment