अमेरिकी विमान से अमृतसर पहुंचे 104 अवैध भारतीय प्रवासी, 13 बच्चें भी शामिल

अमेरिकी विमान से अमृतसर पहुंचे 104 अवैध भारतीय प्रवासी, 13 बच्चें भी शामिल

Plane carrying illegal Indian immigrants lands in Amritsar: अमेरिका का मिलिट्री प्लेन अवैध भारतीय प्रवासियों के साथ भारत पहुंच चुका है। अमेरिकी C-147विमान से अवैध प्रवासी भारतीयों का पहला जत्था भारत आया, जिसमें 104भारतीय सवार हैं। यह विमान अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड कर चुका है, और एयरपोर्ट पर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हैं।

अमेरिकी दूतावास के एक अधिकारी के अनुसार, विमान में कुल 104भारतीय सवार हैं, जिनमें 13बच्चे, 79पुरुष और 25महिलाएं शामिल हैं। इनमें से 33लोग गुजरात से हैं, जिन्हें अमृतसर एयरपोर्ट पर ही रखा जाएगा और बाद में उन्हें सीधे गुजरात भेजा जाएगा।

Leave a comment