
UP Police Constable Result Decleared: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। जिसमें कुल 174316अभयर्थी हुए पास हुए हैं। वहीं, आनारक्षित वर्ग का कटऑफ 214.04644रहा। हालांकि, कटऑफ में जिनके समान अंक आए थे, उन सभी को चयन किया गया है। बता दें कि एक से अधिक शिफ्ट में परीक्षा आयोजित किए जाने के कारण रिजल्ट नॉर्मलाइजेशन के आधार पर निकाला गया है।
वहीं, सफल अभयर्थियों को डॉक्यूमेंट्स की वेरिफिकेशन और शारीरिक मानक परीक्षा के लिए दिसंबर के तीसरे सप्ताह में बुलाया जाएगा। इसके बाद डीवी व पीएसटी में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए अगले साल जनवरी के तीसरे सप्ताह में बुलाया जाएगा।
जानें कितनी है वैकेंसी
बता दें कि यूपी पुलिस कास्टेबल पद पर भर्ती के लिए 60,244पदों पर वैकेंसी निकाली गई थी। वहीं, वैकेंसी के ढ़ाई गुना यानी 174316अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास किया है। इसके अलावा 48लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराए थे। जिसमें से 32लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का आयोजन 23, 24,25, 30और 31अगस्त को किया गया था और परीक्षा 10पालियों का आयोजन कराया गया था।
क्या रही कटऑफ?
बता दें कि इस परीक्षा के परिणाम में अनारक्षित वर्ग के लिए 214.04644, ईडब्लूएस के लिए 187.317, ओबीसी के लिए 198.995, एससी के लिए 178.04 और एसटी के लिए 146.73 कटऑफ रखी गई थी। इसके अलावा महिला वर्ग की बात करें, तो महिलाओं में अनारक्षित वर्ग के लिए 203.90, ईडब्लूएस के लिए 180.23, ओबीसी के लिए 189.39, एससी के लिए 169.13 और एसटी के लिए 136.027 कटऑफ रखी गई थी।
वहीं, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने ट्वीट कर कहा कि यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपना परिणाम uppbpb.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
Leave a comment