
UP Paper Leak Ordinance: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा और आरओ-एआरओ परीक्षा लीक होने के बाद योगी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है और इस पेपर लीक को रोकने के लिए योगी सरकार यूपी सार्वजनिक परीक्षा अध्यादेश 2024 लेकर आई है। जिसके तहत पेपर लीक में दोषी पाए जाने पर आजीवन कारावास और एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगाने का प्रावधान है। इसको सीएम योगी की कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।
इसके साथ ही इसमें कहा गया है कि पेपर लीक या किसी अन्य वजह से अगर परीक्षा प्रभावित होती है तो जो उसपर आने वाला खर्च होगा उसकी भरपाई सॉल्वर गैंग से की जाएगी। इसके साथ ही परीक्षा में गड़बड़ी करने वाली कंपनियों और सेवा देने वालो को हमेशा के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा।
आजीवन कारावास की होगी सजा
एक प्रेस नोट में सरकार ने ये भी कहा है कि फर्जी प्रश्न पत्र बांटना, फर्जी सेवायोजन वेबसाइट बनाना भी दंडनीय अपराध की श्रेणी में आएगा। अधिनियम के प्रावधानों के उल्लंघन के लिए कम से कम दो साल से लेकर आजीवन कारावास की सजा और एक करोड़ रूपए तक के दंड का भी प्रावधान है।
कई दिनों से थी चर्चा
गौरतलब है इस बात का चर्चा काफी दिनों से थी कि योगी सरकार पेपर लीक को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है और राज्य में पेपर लीक को रोकने के लिए नया कानून लाने जा रही है।ये कहा जा रहा था कि नए कानून के तहत सॉल्वर गैंग पर लगाम लगाने के लिए उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई का प्रावधान है। इसमें भारी भरकम जुर्माना, बुलडोजर एक्शन से लेकर जेल भेजने तक का प्रावधान है। पेपर लीक को रोकने के लिए योगी सरकार ने नई नीति का भी ऐलान कर दिया है। जिसमें हर पाली में 2 या अधिक पेपर सेट होंगे। हर सेट के प्रश्नपत्र की छपाई अलग अलग एजेंसी करेगी। साथ ही पेपर कोडिंग को भी और व्यवस्थित किया जाएगा।
Leave a comment