AJAB-GAJAB: दुल्हन की चाहत में दूल्हे को पहुंचा दिया जेल, जानें क्या है पूरा मामला

AJAB-GAJAB: दुल्हन की चाहत में दूल्हे को पहुंचा दिया जेल, जानें क्या है पूरा मामला

AJAB-GAJABNEWS IN UP: अक्सर सोशल मीडिया पर शादी की वीडियो वायरल होती रहती है। ये कोई नई बात नहीं है लेकिन कई शादियां इसकी वायरल हो जाती है जो दुनियाभर में मशहूर हो जाती है हालांकि उन शादियों में कुछ ऐसा होता है जो लोगों को बेहद पसंद आता है। हाल ही में भी एक शादी भी मशहूर हो रही है। लेकिन इस शादी का अंजाम दूल्हे को बहुत भारी पड़ा है। जिससे दूल्हे को जेल जाना पड़ा।

दुल्हन की चाहत में दूल्हा गया जेल

दरअसल ये मामला यूपी का है जहां शादी के लिए पैसे नहीं होने पर दूल्हे ने एटीएम में चोरी करना का फैसला किया लेकिन उसकी किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया और पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से गैस कटर की मशीन और गैस सिलेंडर समेत कई उपकरण बरामद किए गए हैं। घटना उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद की है। आरोपी की पहचान आकाश गुप्ता के रूप में हुई है। और मंगलवार यानी सात फरवरी को उसकी शादी थी और उसके पास शादी में खर्चे के लिए पैसे नहीं थे। दूल्हा पहले कांच का व्यापार करता था और कोरोना के बाद उसके बिजनेस को काफी नुकसान हुआ था। उसके माता-पिता का साया भी उससे उठ चुका था।

किस्मत ने नहीं दिया साथ

वहीं उसकी शादी पक्की हो गई थी, लेकिन उसके पास शादी में पैसे खर्च करने के पैसे नहीं थे तो उसने एटीएम काटने का प्लान बनाया। आरोप दो फरवरी को वह जलेसर रोड स्थित एक एटीएम को काटने पहुंच गया लेकिन सिक्योरिटी गार्ड को देखा तो वह वहां से चला गय। इसके दो दिन बाद दोबारा उसने उसी एटीएम को काटने की कोशिश की तो बिजली का शार्ट सर्किट हो गया और वह वहां से चला गया। वहीं सोमवार यानी 6 फरवरी की रात में विभव नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को काट रहा था, लेकिन थोड़ी ही दूर पर गॉर्ड ने उसे देख लिया और पुलिस को सूचना दे दी। जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़कर जेल भेज दिया। वहीं आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

Leave a comment