
UP News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के उद्घाटन समारोह से पहले गोरखपुर में पौधारोपण किया। इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे।इस दौरान उन्होंने कई बड़े ऐलान किए।उन्होंने कहा कि प्रदेश को पहले आयुष विश्वविद्यालय का उपहार देने के बाद सरकार जन आरोग्यता के लिए हर जिले में कम से कम 100 बेडेड का आयुष हेल्थ वेलनेस सेंटर बनाएगी। यहां पंचकर्म, क्षारसूत्र जैसी महत्वपूर्ण सुविधाओं को भी उपलब्ध कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय सोनबरसा ऑडिटोरियम के लोकार्पण कार्यक्रम में कहा, "आयुष पद्धति 2014 के बाद प्रधानमंत्री के विशेष प्रयासों से मंत्रालय का गठन होना और पारम्परिक चिकित्सा को आज जो सम्मान मिला है, उससे गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय के साथ उत्तर प्रदेश को इस क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय इन सभी क्षेत्रों में एक साथ काम करने वाला संस्थान है।
उत्तर प्रदेश का पहला आयुष विश्वविद्यालय है- सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय पीएम मोदी की प्रेरणा से सम्पूर्ण आरोग्यता के लिए बनाया गया उत्तर प्रदेश का पहला आयुष विश्वविद्यालय है।लोकार्पण के साथ अब इस विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया भी आगे बढ़ेगी। लोगों को आयुर्वेद, होम्योपैथ, यूनानी, योग, नेचुरोपैथी, सिद्धा आदि विधाओं की चिकित्सा सेवा का लाभ मिलेगा। यह विश्वविद्यालय आयुष के क्षेत्र में रिसर्च एंड डेवलपमेंट के बड़े केंद्र के रूप में भी आगे बढ़ेगा। सीएम योगी ने कहा कि किसानों और नौजवानों को बड़े पैमाने पर रोजगार उपलब्ध कराने में भी आयुष विश्वविद्यालय की बड़ी भूमिका होगी।
Leave a comment