
Dog-Bitch Marriage With Great Fanfare: इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर एक अनोखी शादी वायरल हो रही है। हालांकि ये शादी इसलिए अनोखी है क्योंकि ये शादी एक कुत्ता की हुई है। मेंढक-मेंढकी की शादी की खबरें तो आपने सुनी होगी। हालांकि इसके पीछे इंद्र देव को प्रसन्न करनी वजह थी ऐसे में एक ओर शादी सामने आई है जिसमें कुत्ता-कुत्तिया की शादी करवाई गई है। हैरानी की बात तो यह है कि इस शादी मे पूरा गांव झूम उठा और जमकर डांस भी किया गया।
दरअसल उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कुत्ता और कुतिया की अनोखी शादी देखने को मिली है। इस शादी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरस हो रही है। साथ ही इस शादी में बाराती का किरदार पूरे गांव ने निभाया है। वहीं दोनों की शादी में जमकर लोगों ने फिल्मी गानों पर डांस किया। नवविवाहित डॉग कपल का नाम टॉमी और जैली है। टॉमी सुखरावली ग्राम प्रधान दिनेश चौधरी का पालतू कुत्ता है, जबकि जैली अतरौली के टिकरी में रहने वाले डॉक्टर रामप्रकाश सिंह की कुतिया है। दोनों की शादी 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन तय की गई थी। दोनों की शादी फिक्स हो गई।
बता दें कि टॉमी और जैली की शादी पूरे धार्मिक रीति रिवाज से हुई है। दोनों की शादी में वरमाला भी हुई है। पूरा गांव बाराती बना और कुत्ते की शादी कराई गई। जैली के परिवार से आए लोगों ने टॉमी को तिलक भी लगाया। उसके बाद, टॉमी की बारात निकाली गई। बारातियों ने जमकर डांस किया। ढोलक से लेकर म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट से सजी इस बारात में जो भी था, खुद को नाचने से रोक नहीं पाया।
Leave a comment