अजब-गजब : हरियाणा में देखने को मिली अनोखी शादी, गौ माता के 7 फेरे लेकर विवाह हुआ संपन्न

अजब-गजब : हरियाणा में देखने को मिली अनोखी शादी, गौ माता के 7 फेरे लेकर विवाह हुआ संपन्न

Haryana News : सनातन धर्म में शादी का एक अलग ही महत्तव माना गया है, कहा जाता है कि सनातन धर्म में अग्नि के सात फेरे लेने के बाद ही दाम्पत्य जीवन की शुरुवात होती है। लेकिन हरियाणा के फरीदाबाद के बल्लभगण से एक अलग ही मामला सामने आया है, जहां एक परिवार ने न तो बड़े पैमाने पर खर्चा कर शादी की और न ही किसी मंदिर में या पंडित की मौजूदगी में अग्नि के 7फेरे लिए। बल्कि दूल्हा दुल्हन ने गौ माता को साक्षी मानते हुए गौ माता के 7फेरे लेकर अपने विवाहित जीवन की शुरुआत की है। 

क्या है पूरा मामला

बता दें कि, हरियाणा के बल्लबगढ़ में ऊँचा गांव की नन्दीग्राम गौशाला में यह शादी संपन्न हुई. जहां परिवार की मौजूदगी में दूल्हा-दुल्हन ने गौ माता को साक्षी मानकर माता रानी के सात फेरे लिए। आमतौर पर ऐसा न कभी सुनने में आया और न ही देखने को मिला है, जहां इस तरह से शादी समारोह आयोजित किया गया हो. परिजनों ने गौ माता को लाल चुन्नी पहनाकर पहले दूल्हा दुल्हन के साथ पूजा अर्चना की और फिर गौ माता को साक्षी मानकर 7फेरे लिए.

क्या बोले लड़की के पिता

लड़की के पिता ने कहा कि, उन्होंने सुना था कि गौ माता को साक्षी मानकर हिन्दू धर्म में विवाह किया जा सकता है। बस इसी बात को सुनकर आज हमनें गौ माता के सात फेरे दिलवा कर इस विवाह को संपन्न करवाया है। वहीं दुल्हन के भाई ने कहा कि, गौ माता में 33 करोड़ देवी देवताओ का वास होता है, फिर इससे अच्छा और कोई दूसरा शगुन नहीं हो सकता। ऐसा करने से दोनों परिवारों को बहुत खुशी है।  वहीं गौशाला के प्रधान रुपेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि, कोरोना काल मे जब धूमधाम से शादी कार्यक्रम आयोजित करने पर पाबंदी लगी हुई थी, तब इसी तरह गौ माता को साक्षी मानकर एक और परिवार ने गौ माता के 7 फेरे लेकर शादी आयोजित करवाई थी।

Leave a comment