पहलगाम हमले में शामिल आतंकी के दो पनाहगार गिरफ्तार, तीनों आतंकियों की हुई पहचान

पहलगाम हमले में शामिल आतंकी के दो पनाहगार गिरफ्तार, तीनों आतंकियों की हुई पहचान

NIA Action On Pahalgam Attack: पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों और उनके सरपरस्तों पर कार्रवाई लगातार जारी है। इस बीच रविवार को NIAको बड़ी सफलता हाथ लगी है। 22 अप्रैल को जिन आतंकियों ने पहलगाम में घुमने आए सैलानियों पर कायराना हमला किया था, उन आतंकियों को इन दोनों ने पनाह दी थी। इन दोनों की पहचान परवेज और बशीर के रूप में हुई है। परवेज  पहलगाम से बटकोट का रहने वाला है और बशीर हिल पार्क, पहगाम का रहने वाला है। इन दोनों ने ही जानबूझकर आतंकियों को अपने घर में पनाह दिया था। हालांकि, पहलगाम हमले में शामिल तीनों आतंकी अभीतक सुरक्षाबलों के हत्थे नहीं चढ़े हैं। लेकिन इन दोनों ही आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कई बड़े खुलासे हुए हैं। गौरतलब है कि NIA  ने इन दोनों को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 19 के तहत गिरफ्तार किया है।

NIA को अबतक की सबसे बड़ी सफलता

परवेज और बशीर की गिरफ्तारी को अबतक की सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है। लंबे समय से एंजेसी इस तलाश में थे कि पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों को किसने अपने घर में आश्रय दिया था। NIA ने इन दोनों से ही पूछताछ की, जिसमें कई बड़े खुलासे हुए हैं। NIA के अनुसार, परवेज और बशीर ने पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकियों को जानबूझ कर हिल पार्क के झोपड़ी में रहने का प्रबंध किया था। साथ ही आतंकियों को इन दोनों ने भोजन और रसद भी मुहैया करवाई थी। परवेज और बशीर ने यह भी स्पष्ट किय है कि पहलगाम हमले में शामिल तीनों आतंकी पाकिस्तान का नागरिक था और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था। हालांकि, अभी भी NIAलगातार उन दोनों से पूछताछ कर रही है। आने वाले समय में और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी सामने आने की आशंका है।

26 निर्दोष लोगों की गई जान

22 अप्रैल को पहलगाम घूमने गए 26 पर्यटकों को कायरातपूर्ण तरीके से चिन्हित करके आतंकियों ने मार दिया था। इस आतंकी हमले ने पूरी दुनिया को अंदर से हिला दिया था। इस हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में बने कई आतंकी ठिकानों पर जबरदस्त हमला किया, जिसमें 100 से अधिक आतंकियों की मौत हो गई। भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बने आतंकी संगठन के ठिकानों को भी निशाना बनाया। हालांकि, इसके बाद पाकिस्तान की सेना ने भारत पर ड्रोन और मिसाइलों से अटैक किया। लेकिन भारत की जवाबी कार्रवाई ने पाकिस्तना को महज तीन दिनों के अंदर ही कमर टूट गई। जिसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय DGMOको फोन करके सीजफायर की मांग की।

Leave a comment