टीवी इंडस्ट्री के एक और जाने माने सितारे की हुई मौत, स्प्लिट्सविला से मिली थी शोहरत

टीवी इंडस्ट्री के एक और  जाने माने सितारे की हुई मौत, स्प्लिट्सविला से मिली थी शोहरत

Aditya Singh Rajput: टीवी इंटस्ट्री से एक बार फिर बुरी खबर आई है। दरअसल, टीवी के जाने माने एक्टर स्प्लिट्सविला फेम एक्टर आदित्य सिंह की मौत हो गई है। आदित्य को उनके दोस्त अंधेरी के घर से अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बताते चलें, एमटीवी के स्टार जाने माने एक्टर, मॉडल और कास्टिंग डायरेक्टर थे। आदित्य सिंह राजपूत की मौत की खबर से उनके फैंस भी शॉक में हैं।  रिपोर्ट्स की मानें तो सोमवार दोपहर को आदित्य को उनके अंधेरी स्थित घर के बाथरूम में मृत पाया गया। आदित्य के एक दोस्त को इस बारे में सबसे पहले पता चला।  बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर एक्टर का मकान है जहां वे मृत पाए गए। एक्टर की मौत के बारे में जानकारी मिलने के बाद उनके दोस्त और बिल्डिंग के वॉचमैन की मदद से उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने एक्टर को मृत घोषित कर दिया गया।आदित्य का परिवार दिल्ली में रहता है वहीं एक्टर मुंबई के अंधेरी लोखंडवाला में लश्करिया हाइट्स नाम की इमारत में रूम मेट के साथ रहते थे। मुंबई पुलिस की ओशिवारा पुलिस ने एक टीम मामले की जांच करने के लिए हॉस्पिटल भेजी है। पुलिस ने बताया कि अगर केस में कुछ संदिग्ध पाया गया तो आगे की क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 पांच दिन पहले तक एक्टर अपने इंस्टा पर भी एक्टिव थे। जहां उन्होंने सोशल मीडिया पर आखिरी पोस्ट शेयर किया था जिसमें वह बता रहे थे कि उनके लिए खुशी का क्या मतलब है। एक्टर ने जो रील शेयर की थी उसमें वह बता रहे थे कि उनके लिए खुशी का मतलब है मां के हाथ का खाना, अपने कुत्ते के साथ समय बिताना, दोस्तों के साथ फिल्में देखना और ड्रिंक करना। लेकिन मनी भी जरूरी है। पर इनर पीस भी बहुत जरूरी है।

Leave a comment