HARYANA NEWS: नूंह में दर्दनाक सड़क हादसा, बस और ट्रक में भीषण टक्कर, 2 लोगों की दर्दनाक मौत

HARYANA NEWS: नूंह में दर्दनाक सड़क हादसा, बस और ट्रक में भीषण टक्कर, 2 लोगों की दर्दनाक मौत

Nuh Road Accidentहरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। दिल्ली-मुंबई-बड़ोदरा एक्सप्रेसवे पर गांव गुजर नंगला के पास एक बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। सूचना मिलते ही फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। पुलिस द्वारा शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मृतकों की पहचान और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Leave a comment