
India VS New Zealand 2nd ODI: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में सात विकेट से मिली हार के बाद साफ कहा कि उनकी टीम मिडिल ओवर्स में विकेट नहीं निकाल पाई, जिसका खामियाजा हार के रूप में भुगतना पड़ा। ये मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला गया, जहां न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर सीरीज में बराबरी कर ली।
टीम को क्यों मिली हार?
मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में शुभमन गिल ने कहा कि मिडिल ओवर्स में विकेट न मिलना टीम के लिए सबसे बड़ी समस्या साबित हुआ। उन्होंने कहा कि हम मिडिल ओवर्स में एक भी विकेट नहीं ले सके। जब पांच फील्डर अंदर होते हैं और उस समय विकेट नहीं मिलते, तो हालात काफी मुश्किल हो जाते हैं। भले ही हम 15 से 20 रन और बना लेते, लेकिन बिना विकेट लिए टारगेट को रोकना बहुत मुश्किल होता है।
न्यूजीलैंड ने कैसे किया लक्ष्य को हासिल?
भारतीय टीम ने इस मुकाबले में 50 ओवर में 7 विकेट पर 284 रन बनाए थे। टीम की ओर से केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 92 गेंदों में नाबाद 112 रन बनाए। ये उनके वनडे करियर का आठवां शतक था। हालांकि, न्यूजीलैंड ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की जीत के हीरो डेरिल मिचेल रहे, जिन्होंने नाबाद 131 रन की शानदार पारी खेली। मिचेल ने विल यंग के साथ तीसरे विकेट के लिए 162 रनों की अहम साझेदारी की। विल यंग ने भी 87 रन बनाए। शुभमन गिल ने कहा कि इस तरह की पिच पर सेट बल्लेबाज को लंबी पारी खेलनी होती है, क्योंकि नए बल्लेबाज के लिए रन बनाना आसान नहीं होता।
बल्लेबाजी के हालात आसान- गिल
गिल ने ये भी माना कि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, बल्लेबाजी के हालात आसान होते गए। उन्होंने कहा कि शुरुआती 10 से 15 ओवर में गेंद थोड़ी मदद कर रही थी, लेकिन 20 से 25 ओवर के बाद पिच आसान हो गई। हमें मिडिल ओवर्स में गेंदबाजी करते हुए थोड़ा और साहस दिखाना चाहिए था और विकेट लेने के लिए ज्यादा मौके बनाने चाहिए थे।
टीम ने छोड़े अहम कैच- कप्तान गिल
कप्तान गिल ने फील्डिंग को भी हार का एक कारण बताया। उन्होंने कहा कि टीम ने अहम कैच छोड़े, जिससे विपक्षी बल्लेबाजों को फायदा मिला। उधर, न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने अपनी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि यह एक शानदार और संतुलित प्रदर्शन था। उन्होंने कहा कि डेरिल मिचेल और विल यंग ने दबाव में बेहतरीन बल्लेबाजी कर मैच भारत से छीन लिया।
Leave a comment