
फैशन...आज के समय में फैशन एक ट्रेंड बनकर रह गया है। सोशल मीडिया पर अजीबो-गरीब फैशन को अपनाते हुए आप लोगों ने जरूर देखा होगा। ऐसे में एक रैपर की फोटोज कापी वायरल हो रही है। जिसके बारे में कतहा जा रहा है कि रैपर ने बालों को हटवाकर सिर पर सोने की चेन लगवा ली है। इतना ही नहीं उसके सभी दांत सोने के है। अब इस बात में कितनी सच्चाई है चलिए आपको बताते है।
दरअसल मैक्सिकन रैपर ने डैन सुर ने अपने सिर में सोने की चेन लगवा ली है। रैपर डैन सुर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर नए रूप के बारे में जानकारी देते हुए कई तस्वीरें शेयर की हैं जो अब वायरल हो गई हैं। तस्वीरों और वीडियो में वो "बालों" के रूप में सोने की चेन के हुकों को हिलाते हुए दिख रहे हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार, 23 वर्षीय रैपर ने चेन हुक को ऑपरेशन के जरिए अपनी खोपड़ी में लगवाया है। इसके पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि वो "कुछ अलग करना" चाहते थे इसलिए ये फैसला लिया। उन्होंने अप्रैल में सर्जरी करवाई और तब से उनका इंस्टाग्राम पेज "सुनहरे बालों" वाली तस्वीरें से भरा पड़ा है।
रैपर डैन हाल ही में किए एक पोस्ट में पिज्जा खाते हुए अपना नया 'हेयरस्टाइल' दिखा रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने गले में कई सोने की चेन पहन रखी है और साथ ही गले में सोने की बनी बिस्किट पहने नजर आ रही है। बता दें रैपर ने ना सिर्फ बाल की जगह सोने की चेन लगवाई है बल्कि उनके दांत भी सोने के हैं।
Leave a comment