IRCTC TOUR PACKAGE: इस न्यू ईयर गोवा में करें चिल, EMI पर उठाएं खर्चा

IRCTC TOUR PACKAGE: इस न्यू ईयर गोवा में करें चिल, EMI पर उठाएं खर्चा

नई दिल्ली2022 का आखिरी महीना चल रहा है और जल्द ही ये साल भी खत्म हो जाएगा। इसी कडी में नए साल की तैयारियां शुरू हो गई हैं। न्यू ईयर के मौके पर अक्सर लोग फैमली के साथ ट्रिप पर जाने का प्लान बनाते हैं। अगर आप भी इस बार न्यू ईयर सेलेब्रेशन के लिए कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC के इस शानदार पैकेज के बारे में जरूर जान लें। दरअसल IRCTC अपने यात्रियों के लिए गोवा घूमने का बजट फ्रैंडली पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज की खास बात यह है कि इसका किराया आप EMI के जरिए भी भर सकते हैं।

आपको बता दे कि, अगर आप नए साल पर किसी ठंडी जगह नहीं जाना चाहतेहै, तो नए साल के मौके पर गोवा का माहौल बहुत ही मजेदार होता है। ऐसे में हर कोई न्यू ईयर के मौके पर गोवा घूमने का प्लान जरूर बनाता है। लेकिन कई बार कम बजट के चलते प्लान बनने के बाद कैंसल भी हो जाता है। ऐसे में IRCTC का यह पैकेज आपके गोवा घूमने के सपने को साकार कर सकता है।

फ्लाइट का भी है ऑप्शन

अगर आप नए साल पर IRCTC के इस शानदार टूर पैकेज में टूरिस्ट को फ्लाइट के (Lucknow To Goa Flight) जरिए गोवा घूमने का मौका मिलेगा। न्यू ईयर सेलेब्रेशन के लिए इस बजट फ्रेंडली टूर पैकेज की शुरुआत लखनऊ से होगी। इसके अलावा IRCTC के दूसरे टूर पैकेज की तरह इसमें भी टूरिस्ट के रहने और खाने की सुविधा फ्री में दी जाएगी। साथ ही इस पैकेज में यात्रियों को थ्री स्टार होटल में रुकने की फैसिलिटी भी दी जाएगी और ब्रेकफास्ट व लंच दिया जाएगा।

ये सारी जगह होगी कवर

IRCTC के इस टूर पैकेज में यात्रियों की सुविधा का खास ख्याल रखा जाएगा। यात्रियों को AC वाहन के जरिए घुमाने की व्यवस्था की जाएगी। इस टूर पैकेज में  टूरिस्ट को दक्षिण गोवा में बेसिलिका ऑफ बोन जीसस चर्च, मीरामार बीच, सायंकाल मांडवी नदी पर क्रूज, नॉर्थ गोवा में बागा बीच, कैण्डोलिम बीच, सिन्कवेरिम बीच एवं स्नो पार्क जैसी शानदार जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।

फ्लाइट टिकट (लखनऊ-गोवा-लखनऊ)

गोवा में 3 रात रुकने का मौका

नाश्ता और रात का खाना

शेयरिंग बेस्ड 30 सीटर एसी वाहन में गोवा घूमने का मौका

ट्रैवल इंश्योरेंस  

इस पैकेज की कीमत

IRCTC के 3 रात और 4 दिन के इस टूर पैकेज में तीन लोगों के साथ ट्रैवल करने पर एक व्यक्ति को 28,040 रुपये का भुगतान करना होगा।

दो व्यक्तियों के साथ ठहरने पर एक व्यक्ति को 28,510 रुपये का भुगतान करना होगा।

वहीं अकेले गोवा जाने पर व्यक्ति को 34,380 रुपये का भुगतान करना होगा।

इस पैकेज की खास बात यह है कि इस ट्रिप का पेमेंट आप EMI के जरिए भी कर सकते हैं। इस टूर पैकेज के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com से प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a comment