
नई दिल्ली: दुनियाभर में क्रिकेट के अलावा कई लोग फुटबॉल के भी शौकीन है और लोग इस खेल का लुफत उटाने के लिए स्टेडियम में जाकर मैच देखना पसंद करते है। लेकिन क्या हो अगर आप स्टेडियम के अंदर मैच देख रहें हो और वहां अचान ट्रेन चलते हुए आ जाए? अब आप सोच रहे होंगे की फुटबोल के मैदान में ट्रेन का क्या काम,लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में एक ऐसा भी फुटबॉल मैदान है जिसके अंदर से ट्रेन गुजरती है।
बता दें कि,हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खुब तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक ट्रेन मैदान के बीच से होकर गुजरती नजर आ रही है। जानकारी के मुताबिक थाइलैंड में एक ‘फोल्डिंग अंब्रेला मार्केट’ मौजूद है जहां पटरी के अगल-बगल सब्जी मंडी लगाई जाती है। बेहद खतरनाक रास्ते से होकर ट्रेन यहां गुजरती है और तब लोग अपनी दुकान को हटा लेते हैं और ट्रेन गुजर जाती है। मगर जिस वीडियो की हम बात कर रहे हैं उसमें मैदान अंदर से ट्रेन गुजरती दिख रही है।
दरअसल,जिस मैदान की बात हम कर रहे है वो स्लोवाकिया में मौजूद है। वहीं स्लोवाकियन टीम टैट्रन सीर्नी बालॉग के मैदान में पूराने जमाने की स्टीम इंजन वाली ट्रेन गुजरती है। ये एक छोटी पटरी वाली ट्रेन है। इससे खिलाड़ियों का तो ध्यान भटकता ही है, साथ में स्टैंड में बैठे लोगों का भी ध्यान भटकता है।हालांकि इर ट्रेन को स्लोवाकिया का धरोहर बताया जाता है।वहीं टूरिस्ट इस ट्रेन का इस्तेमाल घूमने के लिए किया करते है। इस ट्रेन को साल 1898 मे बनाया गया था।
Leave a comment