
नई दिल्ली: यातायात को लेकर संविधान में काफी नियम बनाए गए है। जिसका पालना वाहन चालकों को करना होती है वहीं नियमों की पालना नहीं करने पर जुर्माना लगाया जाता है फिर वो 5 हजार का भी हो सकता है और 500 का भी। अलग-अलग नियमों को तोड़ने पर अलग-अलग जुर्माना लगाया जाता है। तो चलिए आज हम आपको किन नियम तोड़ने पर कितने रूपये का चालान हो सकता है उसके बारे में बताते है।
कितने रूपये तक का कट सकता है चालान
एक दिन में कितनी बार कट सकता है चालान
बता दें कि वाहन चालनों का अगर एक दिन में एक बार चालान कट जाएंगे तो क्या उसका दूबारा चालान कट सकता है तो नहीं। मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक, किसी भी वाहन चालक पर एक ही दिन में एक ही नियम के उल्लंघन पर दो बार चालान नहीं काटा जा सकता है लेकिन यह नियम ओवरस्पीडिंग मामले में लागू नहीं है। लेकिन यदि किसी व्यक्ति जब का चालान काटा जाता है और यदि वह चालान की रसीद खो देता है और वह किसी अन्य राज्य में गाड़ी चला रहा है तो उसे दोबारा चालान भरना होगा।
Leave a comment