
Toyota की प्रीमियम एमपीवी Vellfire की भारत में लॉन्चिंग को लेकर लंबे समय से चर्चा है। अब कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि Toyota Vellfire को साल 2020 की पहली तिमाही में भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।
यह इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुई Mercedes-Benz V-class को टक्कर देगी। टोयोटा की इस लग्जरी मल्टी परपज वीइकल को भारत में CBU यूनिट के रूप में लाया जाएगा।
टोयोटा वेलफायर कंपनी के एग्जिक्युटिव लाउंज पैकेज के साथ सिर्फ एक वेरियंट में आएगी। इस प्रीमियम एमपीवी में दूसरी लाइन में बड़ी और पावर-ऑपरेटेड दो अगल-अलग शानदार सीट्स होंगी। ये सीटें वेंटिलेटेड हैं और इलेक्ट्रिक तरीके से रेक्लाइन होती हैं।
टोयोटा की इस शानदार मल्टी-परपज वीइकल की कीमत 85- 90 लाख रुपये रखी जा सकती है।
वेलफायर एमपीवी भारत में पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन के साथ आएगी। इसमें 150hp पावर वाला 2.5-लीटर पेट्रोल और दो इलेक्ट्रिक मोटर होंगे। इस हाइब्रिड इंजन का कम्बाइंड पावर आउटपुट 197hp है। ऑल-वील ड्राइव वेरियंट में आने वाली इस लग्जरी एमपीवी का इंजन सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।

Leave a comment