
Today Weather Update: उत्तर भारत के कई राज्यों के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर के साथ कई राज्यों में गर्मी का अहसास होने लगा है। दिन के समय तेज धूप ने लोगों के पसीन छुड़ा दिए हैं। वहीं दिल्ली-एनसीआर में सुबह और शाम के समय गुलाबी ठंड का अहसास हो रहा है। वहीं पहाड़ों में बर्फबारी की वजह से ठंड बढ़ी हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी हो रही है। जिसकी वजह से मैदानी इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं। उत्तर प्रदेश और बिहार कई हिस्सों में कोहरा अभी भी परेशान कर रहा है। साथ ही आईएमडी ने कई राज्यों में बारिश का संभावना जताई है।
इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत के कई मैदानी इलाकों में ठंडी हवा चलने का अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर में काफी सुधार होगा। साथ ही अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश का संभावना जताई गई है। इसके साथ ही सिक्किम, असम, मेघालय और नागालैंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं।
Leave a comment