
Today is the third day of Valentine's Week: वैलेंटाइन वीक का आज तीसरा दिन है और तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है। वैसे चॉकलेट डे मुंह और रिश्ते दोनों में मिठास घोलने का काम करती है। प्यार में मिठास जरूरी होती है और चॉकलेट मीठे के तौर पर दुनियाभर में उपयोग की जाने वाली मिठाई है। चॉकलेट के सेवन से न केवल प्यार बल्कि मानसिक तनाव को कम करने, ब्लड प्रेशर सुधारने और त्वचा में निखार लाने में भी असरदार है।
आज वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन
हर साल फरवरी के दूसरे सप्ताह में वैलेंटाइन्स वीक मनाया जाता है। इस वीक में अलग-अलग दिन में अलग-अलग डे मनाए जाते है। पहले दिन यानी 7 फरवरी को रोज डे मनाया गया और आखिरी दिन 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट कर इस वीक को खत्म किया जाता है। वहीं तीसरे दिन लड़का अपने पार्टनर को चॉकलेट देकर मुंह और रिश्ते में मिठास घोलने का काम करता है।
इन संदेशों से पार्टनर को wish करें CHOCOLATE DAY
लेकिन पर्क ने कहा, तुम्हें शायद नहीं पता,
जो इस संदेश को पढ़ रहा है,
वो हमसे भी ज्यादा स्वीट है।
हैप्पी चॉकलेट डे 2023
मीठे से ज्यादा मीठा प्यार होना चाहिए।
दुनिया में कुछ ना हो इतना मीठा,
जितना मीठा अपना साथ होना चाहिए।
हैप्पी चॉकलेट डे 2023
हो इतने तुम स्वीट।
तुम को क्या लाकर दूँ चॉकलेट
तुम हो चॉकलेट से ज्यादा स्वीट।
हैप्पी चॉकलेट डे 2023
जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का,
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो।
हैप्पी चॉकलेट डे 2023
Leave a comment