नए साल में लांच होंगी ये धासू बाइक, बुलेट से लेकर बीएमडब्ल्यू तक, जानिए सबकुछ

नए साल में लांच होंगी ये धासू बाइक, बुलेट से लेकर बीएमडब्ल्यू तक, जानिए सबकुछ

Upcoming Bikes: बीता साल 2025 इंडियन ऑटोमोबाइकल मार्केट के लिए काफी जबरदस्त रहा और एक से बढ़कर एक नए टू-व्हीलर और पैसेंजर वीइकल लॉन्च हुए। अब नया साल 2026 आ गया है और इस साल क्या कुछ खास नए प्रोडक्ट आने वाले हैं, इस पर लोगों की निगाहें हैं।  अगले 31 दिनों में महिंद्रा, टाटा, स्कोडा और रेनो जैसी कंपनियों की नई कारें तो आ ही रही हैं, वहीं केटीएम, बीएमडब्ल्यू, ब्रिक्सटन और रॉयल एनफील्ड जैसी कंपनियों की नई मोटरसाइकल भी आ रही हैं। आइए, इनके बारे में विस्तार से जानते हैं। 
 
केटीएम 390 एडवेंचर आर 
 
केटीएम इस महीने भारतीय बाजार में अपनी नई 390 एडवेंचर आर को लॉन्च करने की तैयारियों में है। यह स्टैंडर्ड 390 एडवेंचर से कई मायने में बेहतर होगी, जिनमें लॉन्गर ट्रैवल अडजस्टेबल डब्ल्यूपी एपेक्स सस्पेंशन के साथ ही 272 एमएम ग्राउंड क्लियरेंस और 870 एमएम सीट हाइट होगी। इसमें 398.7 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 44 बीएचपी और 39 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। इस एडवेंचर बाइक में 21 इंच के फ्रंट और 18 इंच के रियर टायर मिलेंगे। 
 
रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 
 
रॉयल एनफील्ड इस साल इंडियन मार्केट में काफी सारी नई बाइक्स लाने की तैयारी में है, जिनमें फ्लाइंग फ्ली ब्रैंड की इलेक्ट्रिक मोटरससाइकल भी है। रॉयल एनफील्ड जनवरी 2026 में अपनी 650 सीसी लाइनअप को और ज्यादा मजबूत करते हुए बुलेट 650 ट्विन रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 ला रही है। इसमें 648 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन लगा है, जो कि 47 बीएचपी की पावर और 52 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करेगा।
 
बीएमडब्ल्यू एफ 450 जीएस
 
 
बीएमडब्ल्यू और टीवीएस की पार्टनरशिप इस साल विस्तार की कोशिशों में है और दोनों के जॉइंट वेंचर में इस महीने बीएमडब्ल्यू ब्रैंड की नई एडवेंचर मोटरसाइकल BMW F 450 GS लॉन्च होने जा रही है, जो कि इंडियन मार्केट में रॉयल एनफील्ड और केटीएम जैसी कंपनियों के प्रभुत्व को कम करेगी। इसमें 450 सीसी का इंजन मिलेगा, जो कि 48 बीएचपी की पावर और 43 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करेगा। 6-स्पीड गियरबॉक्स वाली इस बाइक में स्लिपर क्लच, लॉन्ग ट्रैवल सस्पेंशन, टीएफटी डिस्प्ले, कॉर्नरिंग एबीएस और मल्टीपल राइडिंग मोड्स समेत काफी सारी खूबियां मिलेंगी। 
 
ब्रिक्सटन क्रॉसफायर 500 स्टोर
 
ब्रिक्सटन कंपनी की मिडिलवेट एडवेंचर मोटरसाइकल क्रॉसफायर 500 स्टोर इस महीने इंडियन मार्केट में एंट्री मारने को तैयार है। इसमें 486 सीसी का पैरेलल ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 47.6 हॉर्सपावर और 43 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। पावरफुल लुक वाली इस मोटरसाइकल में 5 इंच के टीएफटी डिस्प्ले और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ ही डुअल चैनल एबीएस, रैली टायर्स समेत काफी सारी खूबियां हैं।
 
केटीएम आरसी 160
 
केटीएम इस महीने भारतीय बाजार में एक और बाइक आरसी 160 लॉन्च कर सकती है, जो कि ड्यूक 160 का पूरी तरह फेयर्ड वर्जन है। इसमें केटीएम 160 ड्यूक वाले मैकेनिकल स्पेसिफिकेशंस ही मिलेंगे, बाद बाकी बेहतर फीचर्स इसे सेगमेंट की सबसे खास बाइक बनाएंगे। 

Leave a comment