ऋषभ पंत से पहले साल 2022 में इन खिलाड़ियों का भी हो चुका है कार एक्सीडेंट

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत ((Rishabh Pant) की गाड़ी उस वक्त सड़क हादसे का शिकार हो गई, जब वह अपने घर लौट रहे थे। इस घटना में उन्हें गंभीर चोटें आई, जिसमें बाद क्रिकेटर को देहरादून के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया है कि ऋषभ पंत की प्लास्टिक सर्जरी होगी, क्योंकि उनके माथे और पैर में गंभीर चोट आई है।
ऋषभ पंत से पहले कई दिग्गज क्रिकेटर्स भीषण हादसे का शिकार हो चुके हैं। इन हादसों में खिलाड़ियों को गंभीर चोटें आई। वहीं एक ने तो दुनिया को ही अलविदा कह दिया। आइए जानते हैं उन क्रिकेटर्स के बारे में जो साल 2022 में सड़क हादसों का शिकार बने।
एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds)
ऑस्ट्रेलिया के पू्र्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स का 14 मई 2022 में भीषण सड़क हादसा हुआ था। इस हादसे में उनकी दर्दनाक मौत हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट और 198 वनडे खेलने वाले एंड्रयू साइमंड्स ने लिमिटेड ओवर क्रिकेट में गहरी छाप छोड़ी है। वह साल 2003 और साल 2007 में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा रहे।
एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff)
इंग्लैंड टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ का साल 2022 में भीषण कार एक्सीडेंट हुआ था। बता दें इंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी का एक्सीडेंट तब हुआ जब वो कार ड्राइव करते हुए शूटिंग कर रहे थे। हादसे के तुरंत बाद मेडिकल टीम अस्पताल ले गई थी। हालांकि उन्हें ज्यादा गंभीर चोटे नहीं आई थीं।
Leave a comment