IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगी भिड़ंत, किसका होगा पलड़ा भारी, कैसी होगी प्लेइंग-11

IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगी भिड़ंत, किसका होगा पलड़ा भारी, कैसी होगी प्लेइंग-11

नई दिल्ली: आईपीएल-14के पार्ट-2की शुरूआत हो चुकी है. जैसे जैसे आईपीएल आगे बढ़ रहा है रोमांच भी बढ़ता जा रहा है. आईपीएल में आज चेन्नई सुपर किंग्सऔर सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 44वां मुकाबला खेला जाएगा. सनराइजर्स हैदराबाद की प्ले-ऑफ में पहुंचने की उम्मीद बनी हुई है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के शानदार खेल का सिलसिला जारी है.

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अभी तक 10 मैच खेले है जिसमें 8 मैचों में जीत मिली है. वहीं 2में हार का सामना करना पड़ा है. अंक तालिक में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम  टॉप पर बनी हुई है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन इस सीजन में निराश जनक रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद ने अबतक 10मैचों में से 2में जीत जबाकि 8मुकाबलों में हार मिली है. प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है. चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच वीरवार यानि 30 सितंबर को 07:30बजे भारतीय समय के मुताबिक खेला जाएगा. यह मैच शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है.

आइए एक नज़र डालते है संभावित दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर

चेन्नई सुपर किंग्स

एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, मोइन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, सैम कुरन / ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, जोश हेजलवुड और दीपक चाहर।

सनराइजर्स हैदराबाद

केन विलियमसन (कप्तान) जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अब्दुल समद, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा।

Leave a comment