WTC फाइनल का इंतजार हुआ खत्म, जानें कहां होगा लाइव टेलीकास्ट, क्या हो सकती हैं संभावित प्लेइंग इलेवन

WTC फाइनल का इंतजार हुआ खत्म, जानें कहां होगा लाइव टेलीकास्ट, क्या हो सकती हैं संभावित प्लेइंग इलेवन

WTC 2023:क्रिकेट फैंस का इंतजार बस कुछ ही समय बाद अब खत्म होने वाला है। फैंस को लंदन में खेले जाने वाले जिस WTC फाइनल मैच का इतने समय से इंतजार था वो आज 7 जून को लंदन के द ओवल ग्राउंड में दोपहर 3:00बजे से इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। बता दें कि भारत फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में 121 अंकों के साथ नंबर एक टीम है जबकि ऑस्ट्रेलिया 116 अंकों के साथ उससे पीछे है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाला ये विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का मैच आज 7 जून से शुरू होकर 11 जून तक इंगलैंड की धरती पर खेला जाएगा। मैच में किसी भी प्रकार से होने वाली असुविधा को ध्यान में रखकर इंतजामात किए गए है। मैच के दौरान अगर बारिश हो जाती है तो उसके लिए 12 जून को एक रिजर्व डे भी रखा गया है। अगर मैच बारिश के कारण नहीं खेला जा सका तो इसे 12 जून को खेला जाएगा। दोनों टीमें ही अपनी-अपनी टीमों के साथ पिछले 4-5 दिनों से द ओवल ग्राउंड पर अपनी पकड़ जमाने के लिए लगातारप्रैक्टिस कर रही थी। इस मैच में टीम इंडिया एक बदले हुए अंदाज में नजर आएगी क्योंकि एक सप्ताह पहले ही ADDIDASद्वारा टीम इंडिया की तीनों मैचों के लिए नई ड्रेस लॉन्च कर दी गई है। 

कहां और कैसे देख सकेंगे WTC फाइनल

WTC फाइनल मैच के लाइव टेलीकास्ट की बात करें तो आप Star Sports Network के सभी चैनलों पर परिवार और दोस्तों के साथ बैठ कर मैच देख सकते हैं। साथ ही इस मैच की लाइव आप डिज्नी हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच इंडियन टाइम के लिहाज से दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा।

Ind vs Aus संभावित प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया:रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज।

टीम ऑस्ट्रेलिया:डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन।

Leave a comment