
Threat To Airlines: विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देने का सिलसिला रुक नही रहा है। रविवार यानी 20अक्टूबर को कई विस्तारा और अकासा एयरलाइंस के विमानों को धमकी दी गई। धमकी मिलने के बाद आनन-फानन में विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग करना पड़ी।
बता दें कि सिंगापुर से पुणे आ रहे विमान को धमकी मिली है। बम की धमकी मिलने के बाद पुणे एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। वहीं, अकासा एयर की लखनऊ से मुंबई जाने वाली फ्लाइट में भी धमकी दी गई। जिसके बाद इस विमान की भी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
शनिवार को मिली 30 धमकियां
शनिवार यानी 19अक्टूबर को भारतीय एयरलाइनों के 30से अधिक विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। लगातार मिल रहीं इन धमकियों के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा है। एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था-चाक बढ़ा दी गई है। बता दें कि पिछले सात दिनों में 70से अधिक विमानों की बम की धमकी मिल चुकी है। लगातार मिल रही धमकियों के बाद नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के महानिदेशक जुल्फिकार हसन ने विमानन कंपनी के अधिकारियों की मीटिंग बुलाई थी। ये मीटिंग शनिवार यानी 19अक्टूबर को बुलाई गई थी। बैठक के दौरान उन्होंने कहा था कि बम की फर्जी धमकियां मिलनी बंद हो जाएगी। भारतीय विमान पूरी तरह से सुरक्षित है। यात्री बिना किसी भय के यात्रा करें। इस मामले में एयरलाइंस के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी हुई है।
केंद्र सरकार कानून संशोधन की कर रही तैयारी
विमानों को उड़ाने कि धमकियां मिलने के बाद केंद्र सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय कई अन्य मंत्रालयों के बातचीत कर रहा। इन मंत्रालयों के बीच कानून में जरूरी संशोधन की चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कानून और गृह मंत्रालय के परामर्श से एक समिति गठित की जाएगी। यह समिति विमान अधिनियम- 1934 और विमान नियम- 1937 व अन्य कानूनों में संशोधन का लेखा-जोखा तैयार करेगी। संशोधन के मुताबिक, बम की फर्जी धमकी देने वालों को पांच साल की सजा होगी और नो फ्लाई लिस्ट में डाला जाएगा।
Leave a comment