ICC NEWS: बांग्लादेश तो टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हो चुका है। ICC ने उसकी जगह स्कॉटलैंड को अगले महीने शुरू हो रहे आईसीसी इवेंट में शामिल किया है। बांग्लादेश को बिन वजह भारत में न खेलने की जिद पर अड़े रहने का खामियाजा उठाना पड़ा, जिसमें उसका साथ पाकिस्तान ने दिया। बांग्लादेश के टूर्नामेंट से निकाले जाने के बाद अब पाकिस्तान धमकी दे रहा है कि वो टी20 वर्ल्ड कप का बायकॉट करेगा। अगर पाकिस्तान ने ऐसा किया तो उसकी दुर्गति तय है, क्योंकि ICC सख्त कार्रवाई करने वाली है। जानकारी के मुताबिक ICC कथित तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी के बांग्लादेश के समर्थन में दिए गए हालिया बयानों से नाखुश है।
पाक पर लगेंगे कड़े प्रतिबंध
जानकारी के मुताबिक अगर पाकिस्तान भी बांग्लादेश जैसा रास्ता अपनाता है और टूर्नामेंट में खेलने से मना करता है, तो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिलउस पर प्रतिबंध लगा सकती है। इन प्रतिबंधों में पाकिस्तान के साथ किसी भी देश की द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज रोकना, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में विदेशी खिलाड़ियों को खेलने के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट न देना और पाकिस्तान को एशिया कप से बाहर करना शामिल हो सकता है। अगर पाकिस्तान भी टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलने का फैसला करता है, तो ICC उस पर कई तरह की पाबंदियां लगाएगी। इसमें सभी द्विपक्षीय सीरीज रोकना, PSL के लिए विदेशी खिलाड़ियों को NOC न देना और एशिया कप में हिस्सा न लेने देना शामिल है.’ यह तो साफ है कि अगर पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप से हटने की हिमाकत की तो उसे भारी नुकसान झेलना पड़ेगा. अब ये पाकिस्तान को सोचना है कि उसे अपनी दुर्दशा करनी है या नहीं।
PCB अध्यक्ष के बयान के बाद बिगड़े हालात
PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने पहले ICC पर ‘दोहरा मापदंड’ अपनाने का आरोप लगाया था। पीसीबी चीफ ने कहा था कि बांग्लादेश के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है. नकवी ने यह भी कहा कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की भागीदारी का फैसला सरकार के सबसे ऊंचे स्तर पर होगा और यह फैसला प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के विदेश से लौटने के बाद लिया जाएगा। मीडिया से बातचीत करते हुए नकवी ने कहा, ‘बांग्लादेश के साथ नाइंसाफी हो रही है. एक देश जब चाहे कोई भी फैसला ले सकता है, लेकिन दूसरे देश के लिए नियम अलग हैं. बांग्लादेश भी एक बड़ा हिस्सेदार है और उसके साथ ऐसा नहीं होना चाहिए।
हाइब्रिड मॉडल अपनाया
PCB ने ICC से यह भी अपील की कि बांग्लादेश के लिए भी हाइब्रिड मॉडल अपनाया जाए, जैसा पाकिस्तान के लिए किया गया था। इस मॉडल के तहत पाकिस्तान अपने सभी टी20 वर्ल्ड कप मैच कोलंबो में खेलता है। नकवी ने कहा, ‘बांग्लादेश भी पाकिस्तान की तरह ICC का पूर्ण सदस्य है। अगर पाकिस्तान और भारत को यह सुविधा दी गई है, तो बांग्लादेश को भी मिलनी चाहिए। कोई भी देश दूसरे देश पर अपनी शर्तें नहीं थोप सकता।
Leave a comment