
नई दिल्ली: आपने अपनी जिंदगी में कई तरह के गाने सुने होंगे। हंसने-हंसाने वाले कभी रोने-रूलाने वाले लेकिन आज हम आपको एक ऐसे गाने के बारे में बताने जा रहे है,जिसे सुनकर लोग आत्महत्या कर लेते है। जहां एक तरफ इस गाने को दुनिया का सबसे मनहूस गाना कहा जाता है। वहीं दूसरी ओर आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गाने का इतना खौफ था कि इसे सुनने पर पाबंदी लगा दी गई है।
बता दें कि इस खतरनाक गाने को हंगरी के संगीतकार रेजसो सेरेज के द्वारा बनाया था। रेजसो ने साल 1933 में ग्लूमी संडे या सैड संडे के नाम से इस गाने को बनाया था। उन्होंने इस गाने को मोहब्बत से जोड़कर बनाया था, लेकिन इस गाने में इतना दर्द डाल दिया था कि इसे सुनने वाले को अपने आप रोना आ जाता था। वहीं गाने में इतना ज्यादा दर्द था कि इसे सुनकर कई लोगों ने खुदकुशी कर ली थी। ग्लूमी संडे गाने को सुनकर सबसे पहला आत्महत्या का मामला बर्लिन से सामने आया था। यहां एक लड़के को गाना सुनने के बाद इतना दुख हुआ था कि उसने खुद को गोली मार ली थी। वहीं इससे मिलता जूलता मामला न्यूयार्क से सामने आया था जहां एक बुजुर्ग ने गाने को सुनकर 7वीं मंजिल से छलांग लगा दी थी। इसके अलावा हंगरी में 17 साल की एक लड़की ने गाने को सुनकर पानी में कूदकर सुसाइड कर लिया था।
दिल टूटने के बाद बनाया था यह गाना
इस गाने को लिखने वाले रेजसो सेरेस की एक प्रेमिका थी. अपनी प्रेमिका से वह बहुत ही ज्यादा मोहब्बत करते थे। दूसरी तरफ वह अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे और उनको कामयाबी नहीं मिल रही थी। वह अच्छे प्यानो वादक थे तथा उसी फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते थे। हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिल रही थी। इसके बाद उनकी प्रेमिका ने उन्हें धोखा दे दिया था. प्यार में मिले इस धोखे ने सेरेस को तोड़कर रख दिया था। एक दिन अपनी प्रेमिका की याद में सेरेस ने एक गाना लिखा। जो धीरे-धीरे इतना पॉपुलर हो गया कि प्यार में टूटे लोगों का फेवरेट सॉन्ग बन गया था। इसके साथ ही गाने को सुनकर आत्महत्याओं का सिलसिला भी शुरु हो गया था।
Leave a comment