‘द केरला स्टोरी’ ने हासिल किया नया कीर्तिमान, 200 करोड़ क्लब में हुई शामिल

‘द केरला स्टोरी’ ने हासिल किया नया कीर्तिमान,  200 करोड़ क्लब में  हुई शामिल

The Kerala Story Collection; ‘द केरल स्टोरी’एक ऐसी फिल्म जो काफी विवादों में रही। जिसे कुछ राज्यों में बैन कर दिया गया तो वहीं इस फिल्म को रोकने की अपील सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंच चुकी थी। इन सब  के बावजूद फिल्म ने अपना जादू चला दिया और इसका जादू दर्शकों को सिर चढ़ कर बोल रहा है। आलम ये है ये फिल्म नए नए कीर्तिमान हासिल कर लिया है। दो हफ्ते से भी कम समय में ‘द केरला स्टोरी’ रणबीर कपूर-श्रद्धा कपूर स्टारर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म बनकर उभरी थी। अब वहीं ‘द केरला स्टोरी’ ने आखिरकार 200 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है। फिल्म के कलेक्शन में तीसरे शनिवार और तीसरे रविवार को अच्छा खासा उछाल आया था। इसी के साथ ‘द केरला स्टोरी’ की कुल कमाई में भी इजाफा हुआ। वहीं अब फिल्म के 18वें दिन यानी तीसरे सोमवार की कमाई के  शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं।

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘द केरला स्टोरी’ ने तीसरे सोमवार यानी रिलीज के 18वें दिन 5.50करोड़ रुपये कमाए हैं। जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन अब 204.47करोड़ रुपये हो गया है। इसी के साथ फिल्म नें अपनी तीसरे सोमवार को 200करोड़ की कमाई का आंकड़ा भी पार कर लिया है। ये फिल्म अपनी रिलीज के 18वें दिन 200करोड़ के क्लब में शामिल हो गई। इसी के साथ ये फिल्म शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ के बाद ये आंकड़ा पार करने वाली साल 2023दूसरी बॉलीवुड फिल्म बन गई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर ‘पठान’ फिलहाल 540करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई के साथ साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म है।

बताते चलें सुदीप्तो सेन के निर्देशन और विपुल शाह द्वारा निर्मित ‘द केरला स्टोरी’ का दावा है कि केरल की कई महिलाओं को धर्मांतरण के लिए मजबूर किया गया था और फिर उन्हें आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा भर्ती किया गया था। जिसके बाद काफी विवाद हो गया था।  ये फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसमें अदा शर्मा, सोनिया बलानी, योगिता बिहानी और सिद्धि इडनानी ने अहम रोल प्ले किया है।

Leave a comment