Vivek Agnihotri ने बॉलीवुड एक्टर्स को बताया अशिक्षित, फिल्म मेकर छोड़ रहे इंडस्ट्री

Vivek Agnihotri ने बॉलीवुड एक्टर्स को बताया अशिक्षित, फिल्म मेकर छोड़ रहे इंडस्ट्री

Vivek Agnihotri: बॉलीवुड के जाने माने द कश्मीर फाइल्स’फेम डॉयरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अक्सर ही अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं। वहीं विवेक अग्निहोत्री नें एक फिर ऐसा बोल दिया जिसकी वजह से सुर्खियों में आ गए।दरअसल, बॉलीवुड एक्टर्स को अशिक्षित बता दिया है। एक इंटरव्यू के दौरान विवेक ने कहा कि वो कमर्शियल फिल्मों से ब्रेक ले रहे हैं। इसकी वजह बॉलीवुड के अशिक्षित एक्टर्स हैं जिनका दुनिया के बारे में कोई सोच या दृष्टिकोण ही नहीं है।

मैं उनसे कहीं ज्यादा बुद्धिमान

दरअसल, विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने कमर्शियल सिनेमा छोड़ दिया, क्योंकि जिन एक्टर्स के साथ उन्होंने काम किया है वो दुनिया के बारे में कोई जानकारी नहीं है।उन्होंने कहा ऐसा नहीं है कि ‘मैं यह अहंकार में कह रहा हूं, बल्कि मैं सच कह रहा हूं। मुझे लगने लगा था कि जिन सितारों के साथ मैं काम करता हूं, वे पढ़े-लिखे नहीं हैं और उन्हें दुनिया के बारे में कोई समझ नहीं है। मैं उनसे कहीं ज्यादा बुद्धिमान हूं और मेरा वैश्विक दृष्टिकोण उनसे कहीं ज्यादा है।’

बॉलीवुड से दे रहे इस्तीफा

विवेक अग्निहोत्री ने आगे कहा कि बॉलीवुड एक्टर्स की वजह से आज हमारा सिनेमा एकदम डंब हो गया है। भारतीय सिनेमा इतना मूर्ख क्यों है? इसकी वजह हमारे एक्टर्स हैं। ये एक्टर्स, डायरेक्टर्स और राइटर्स को भी मूर्ख बना देते हैं। कमर्शियल सिनेमा से इस्तीफा देने के पीछे की वजह बताते हुए विवेक ने कहा, ‘फिल्म कभी भी मेरी वजह से नहीं जानी जाती, फिल्म हमेशा मूर्ख अभिनेता की वजह से जानी जाती है। इसलिए मैंने मानसिक रूप से बॉलीवुड से इस्तीफा दे दिया है।’

Leave a comment