राजस्थान को मिलेगा नया एक्सप्रेस-वे, इन शहरों तक बनेगा ग्रीनफील्ड हाईवे

राजस्थान को मिलेगा नया एक्सप्रेस-वे, इन शहरों तक बनेगा ग्रीनफील्ड हाईवे

Greenfield Expressway: राजस्थान के सड़क नेटवर्क में जल्द ही एक बड़ा और ऐतिहासिक बदलाव देखने को मिलेगा। जयपुर से पचपदरा तक प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे राज्य के पश्चिमी हिस्से की कनेक्टिविटी को पूरी तरह बदलने वाला है। यह एक्सप्रेस-वे न केवल यात्रा को तेज और सुरक्षित बनाएगा, बल्कि उद्योग, रोजगार और आर्थिक विकास को भी नई दिशा देगा।

कितना लंबा होगा एक्सप्रेस-वे?

करीब 350 किलोमीटर लंबा ये एक्सप्रेस-वे जयपुर से शुरू होकर किशनगढ़, अजमेर, पाली और जोधपुर होते हुए बाड़मेर जिले के पचपदरा तक जाएगा। इस परियोजना की अनुमानित लागत 11,492 करोड़ रुपये है। अब इस मेगा प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) संभाल रहा है और केंद्र सरकार से इसे मंजूरी भी मिल चुकी है। यह राजस्थान में प्रस्तावित 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे में से एक अहम परियोजना है।

इन शहरों के लिए गेमचेंजर

यह एक्सप्रेस-वे पश्चिमी राजस्थान के लिए गेमचेंजर साबित होगा। खास तौर पर जोधपुर-पाली-मारवाड़ क्षेत्र के औद्योगिक विकास को इससे जबरदस्त गति मिलेगी। सबसे अधिक लाभ पचपदरा रिफाइनरी और वहां प्रस्तावित पेट्रोकेमिकल हब को होगा। रिफाइनरी को कच्चे माल की आपूर्ति और तैयार उत्पादों के परिवहन के लिए एक सीधा और सुरक्षित कॉरिडोर मिलेगा, जिससे लॉजिस्टिक लागत में भारी कमी आएगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

यह एक्सप्रेस-वे दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (DMIC) के जोधपुर-पाली नोड से जुड़ेगा। साथ ही इसे अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे से भी जोड़ा जाएगा। इससे राजस्थान के उद्योगपतियों और निर्यातकों को कांडला पोर्ट तक तेज और आसान पहुंच मिलेगी।

समय की होगी बचत

यात्रियों के लिए भी यह परियोजना बड़ी राहत लेकर आएगी। जयपुर से जोधपुर का सफर, जो अभी 6 से 7 घंटे का होता है, वह घटकर करीब 4 घंटे का रह जाएगा। इससे व्यापारियों, ट्रांसपोर्टरों और आम लोगों का समय और खर्च दोनों बचेंगे। परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण तेजी से चल रहा है और डीपीआर अंतिम चरण में है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को इस परियोजना को तेज गति से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। एनएचएआई इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण हाइब्रिड एन्यूटी मॉडल (HAM) पर करेगा, जिससे निजी क्षेत्र की भागीदारी भी सुनिश्चित होगी।

जयपुर-पचपदरा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे राजस्थान के विजन 2047 का अहम हिस्सा है। ये परियोजना पश्चिमी राजस्थान को विकास की मुख्यधारा से जोड़ते हुए राज्य की अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा देगी। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है।  

Leave a comment