जिस दोस्त पर था भरोसा वही बना कातिल, शादी के गहनों की लालच में रची घर डकैती और हत्या की साजिश

जिस दोस्त पर था भरोसा वही बना कातिल, शादी के गहनों की लालच में रची घर डकैती और हत्या की साजिश

Haryana Murder Case: हरियाणा के सोनीपत जिले में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक युवक साहिल की शादी के लिए गहने तैयार करने वाला उसका करीबी दोस्त ही लालच में आकर उसके घर में डकैती की साजिश रच बैठा। जब साहिल ने उसे पहचान लिया और विरोध किया, तो आरोपी ने बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। पुलिस जांच में यह खौफनाक साजिश सामने आई है, जो दिल दहला देने वाली है।

क्या है पूरा मामला?

बता दें, ये मामला 08जनवरी की रात का बताया जा रहा है। सोनीपत के गांव मल्हा माजरा में एक डकैती के दौरान साहिल नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी। पुलिस की जांच में पाया कि साहिल का पुराना और करीबी दोस्त शेखर ही असली आरोपी है, उसने ही इस पूरी वारदात की प्लानिंग की थी। दरअसल, शेखर ने साहिल की शादी के लिए सोने के गहने तैयार किए थे और घर की पूरी जानकारी होने के कारण उसे आसानी से लूटने की योजना बनाई।

पुलिस के मुताबिक, शेखर कर्ज में डूबा हुआ था और साहिल के घर में मौजूद शादी के गहनों और अन्य कीमती सामान देखकर उसे लालच आ गया और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर डकैती की साजिश रच ली। रात में मास्क पहनकर घर में घुसे और लूटपाट शुरू कर दी। साहिल ने जब आवाज सुनी और विरोध किया, तो उसे पहचान लिया कि यह उसका ही दोस्त शेखर है। विरोध करने पर शेखर ने गुस्से में आकर साहिल की हत्या कर दी।

पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी

पुलिस ने त्वरित जांच के बाद शेखर और उसके साथियों को एनकाउंटर के दौरान पकड़ा। मामले में डकैती, हत्या और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। शेखर ने पूछताछ में कबूल किया कि शादी के गहनों की जानकारी होने के कारण उसने यह प्लान बनाया।

Leave a comment