
Haryana Crime: हरियाणा के यमुनानगर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां कस्बा साढौरा के गांव शामपुर में एक बेटे ने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी। वजह सिर्फ इतनी थी कि बेटा गांव की एक लड़की से शादी करना चाहता था, लेकिन मां इस रिश्ते के खिलाफ थी। प्रेम के अंधेपन में बेटे ने ऐसा खौफनाक कदम उठा लिया, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
पुलिस को लगा था हादसा
ये घटना करीब 15 दिन पहले की है, जब गांव शामपुर के सरपंच की पत्नी की मौत हो गई थी। शुरुआत में यह मामला एक हादसे जैसा लग रहा था। बताया गया कि महिला की मौत पानी में डूबने से हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से टूटी हुई कांच की चूड़ियां मिली थीं, जिससे अंदेशा जताया गया कि महिला फिसलकर गिरी और मुंह पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
इसके बाद जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई, तो पूरी कहानी पलट गई। रिपोर्ट में साफ हुआ कि महिला की मौत डूबने से नहीं, बल्कि गंभीर चोट लगने के कारण हुई थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू की। जांच में जो सच सामने आया, उसने सभी को हैरान कर दिया। महिला का कातिल कोई और नहीं, बल्कि उसका अपना बेटा गोमित राठी निकला।
बेटे ने रची साजिश
पुलिस जांच में पता चला कि गोमित लगभग 29 दिन पहले ही लंदन से यमुनानगर लौटा था। वह गांव की एक लड़की से प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था, लेकिन उसकी मां इस शादी के खिलाफ थी और बेटे को समझाने की कोशिश कर रही थी। इसी बात से नाराज होकर गोमित ने अपनी मां को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।
पूछताछ में कबूल किया जुर्म
पुलिस पूछताछ में गोमित ने कबूल किया कि उसने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया। योजना के तहत दोनों घर के आंगन में छिप गए। जब मां घर में लगे ट्यूबवेल के पास पहुंची, तो गोमित ने उस पर हमला कर दिया। इसके बाद मां का मुंह पानी में डाल दिया गया, ताकि लगे कि उसकी मौत पानी में डूबने से हुई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी गोमित राठी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। DSP आशीष चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और हत्याकांड के हर पहलू की गहन जांच की जा रही है।
Leave a comment