दुनिया के वो देश जहां कभी नहीं होती रात! जानें इसकी पीछे की वजह

दुनिया के वो देश जहां कभी नहीं होती रात! जानें इसकी पीछे की वजह

नई दिल्ली:  हमारा जीवन 24 घंटे के आस-पास घुमता है। पहले दिन फिर रात और फिर दिन। ऐसे ही चक्रव्यूह घुमता रहा है। दिन का जितना महत्व होता है। उतना ही रात। क्योंकि दिन के बाद जैसे-जैसे रात का अंधेरा गहराता जाता है वैसे-वैसे लोग सोना शुरू कर देते है। लेकिन क्या हो जब आपको पता चले कि कुछ जगहों पर रात होती ही नहीं है। दरअसल दुनिया में कुछ ऐसी जगह है जहां रात होती ही नहीं है।

नॉर्वे

आर्कटिक सर्कल में स्थित नॉर्वे को मिडनाइट सन के नाम से भी जाना जाट है, जहां मई से जुलाई के आखिर तक सूर्य हकीकत में कभी अस्त नहीं होता है। इसका मतलब है कि ये शहर तकरीबन 76 दिनों तक अंधेरे से दूर रहता है। नॉर्वे के स्वालबार्ड में, सूरज 10 अप्रैल से 23 अगस्त तक लगातार चमकता रहता है, ये यूरोप का सबसे नॉर्दर्नमोस्ट इनहाइबिटेड रीजन भी है। आप इस वक्त के दौरान इस जगह का टूर भी प्लान कर सकते हैं।

नुनावुत, कनाडा

नुनावुत सिर्फ 3000 से ज्यादा लोगों वाला एक शहर है, ये कनाडा के उत्तर पश्चिमी प्रदेशों में आर्कटिक सर्कल से दो डिग्री ऊपर बसा हुआ है। इस जगह पर तकरीबन दो महीने 24X7 धूप दिखाई देती है, जबकि सर्दियों के दौरान, ये जगह लगातार 30 दिनों तक पूरी तरह से अंधेरे में डूबी दिखाई पड़ती है।

 आइसलैंड

ग्रेट ब्रिटेन के बाद आइसलैंड यूरोप का सबसे बड़ा द्वीप है, और यह ऐसा देश भी है, जहां आपको एक भी मच्छर देखने को नहीं मिलेगा. वहीं अगर हम सूरज की बात करें तो, आइसलैंड में जून के महीने में सूरज कभी भी अस्त नहीं होता और रात में भी यहां ऐसा लगता है जैसे मानों दिन ही निकला हो। अगर आप इस खूबसूरत नजारे को बीच रात में भी देखना चाहते हैं, तो आपको आर्कटिक सर्कल में एक्यूरेरी शहर और ग्रिम्सी द्वीप जाना पड़ेगा.

बैरो, अलास्का

ये शहर अलास्का में मौजूद है. आपको बता दें बैरो में मई के आखिर से लेकर जुलाई के आखिर तक सूरज ढलता नहीं है। फिर इसके कुछ महीने बाद यानि सर्दियों में आप इसका उल्टा देखेंगे, नवंबर की शुरुआत में यहां अगले 30 दिनों तक अंधेरा रहता है। इस कंडीशन को पोलर नाइट्स भी कहते हैं। बर्फ से ढके पहाड़ों और दिलकश नजारों वाले ग्लेशियर्स के लिए फेमस, इस जगह पर आप गर्मियों या सर्दियों में जा सकते हैं और इसका लुफ्त उठा सकते हैं।

Leave a comment