मंदिर के इस सीढ़ी पर पैर रखने से तय होता है यमलोक का रास्ता! जानें क्या है जगन्नाथपुरी से जुड़ा ये रहस्य

मंदिर के इस सीढ़ी पर पैर रखने से तय होता है यमलोक का रास्ता! जानें क्या है जगन्नाथपुरी से जुड़ा ये रहस्य

Jagannath Mandir : ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ का एक बहुत प्रसिद्ध मंदिर है, जो पूरी दुनिया में जगन्नाथ मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है। हिंदू धर्म में चार पवित्र स्थान बहुत लोकप्रिय माने जाते हैं, जिनमें बद्रीनाथ, रामेश्‍वरम, द्वारका और जगन्‍नाथपुरी शामिल हैं। इन चार धामों में से एक है जगन्नाथ मंदिर भी। यहां दुनिया भर से लोग आते हैं, जिसका कारण यहां साल में एक बार आयोजित होने वाली रथ यात्रा है। इस रथ यात्रा में शामिल होने के लिए देश-विदेश से लाखों लोग आते हैं। ऐसे में इस मंदिर से जुड़ी कई मान्यताएं बताई जाती हैं।

बता दें कि इस मंदिर से जुड़े कई रहस्य है। इन्ही में से एक है तीसरी सीढ़ी का रहस्य। वैसे तो जगन्नाथ मंदिर के मुख्य द्वार से मंदिर में प्रवेश करने के लिए 22 सीढ़ियां बनाई गई है। इन 22 सीढ़ियों में तीसरी सीढ़ी को यमशिला कहा जाता है। यह सीढ़ी मंदिर के मुख्य द्वार के ठीक सामने स्थित है और इस पर पैर रखने से लोग परहेज करते हैं। क्योंकि मान्यता है कि जगन्नाथ मंदिर की तीसरी सीढ़ी पर पैर रखना वर्जित माना जाता है।  

ये हैं मंदिर से जुड़ी मान्यता

मान्यता है कि मंदिर की तीसरी सीढ़ी पर पैर रखने वाले व्यक्ति को यमलोक की यातना भोगनी पड़ती हैं। कहा जाता है कि मंदिर में भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने के बाद वापस लौटते समय तीसरी सीढ़ी पर भूल से भी पैर नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति के सभी संचित पुण्य समाप्त हो जाते हैं। यह भी कहा जाता है कि मंदिर की यह सीढ़ी सीधे यम लोक को जाती है और जो इस सीढ़ी पर पैर रखता है, वो जल्द ही यमलोक को प्राप्त हो जाता है। इस सीढ़ी पर गलती से भी कोई अपना पैर ना रख दे इसके लिए इत तीसरी सीढ़ी का रंग काले रंग से रंगा गया है, ताकि कोई भी इसपर पैर ना रखें।

Leave a comment