दिसंबर की छुट्टियों में थाईलैंड घूमने का मिल रहा हैं सुनहरा मौका, बस करें ये काम

दिसंबर की छुट्टियों में थाईलैंड घूमने का मिल रहा हैं सुनहरा मौका, बस करें ये काम

नई दिल्ली: सर्दी की शुरूआत हो कई हैं और दिसबंर महीने आने में कुछ ही दिन बचें। ऐसे में अगर आप कहीं घुमने की सलाह कर रहे हैं तो आप आपको ऐसे टूर के बारे में बताने जा रहें हैं जिसमें आप बहुत कम खर्च में अच्छी जगह घुम सकते हैं।

दरअसल रेलवे  समय-समय पर लोगों को टूर पैकेज देते रहते हैं। ऐसे में रेलवे एक बार फिर हवाई टूर पैकेज लेकर आया हैं वो भी थाईलैंड घूमने का।  बता दें कि ये टूर पांच रात और 6 दिनों का हैं। यह हवाई टूर पैकेज 4 दिसंबर को संचालित किया जाएगा।इस टूर के दौरान पर्यटकों को थाईलैंड के सभी मशहूर जगहों की सैर कराई जाएगी। इसमें पटाया में अलकजार शो, कोरल आईलैण्ड एव नांग नूच ट्रापिकल गार्डन, बैंकॉक में जेम्स गैलरी, बैंकॉक का हाफ डे सिटी टूर, चाओ प्राया क्रूज, सफारी वर्ल्ड तथा मरीन पार्क आदि का भ्रमण आईआरसीटीसी द्वारा कराया जाएगा।

अब बात करें पैसों की। इस टूर पैकेज में दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर  62,900/- रुपये प्रति व्यक्ति और एक व्यक्ति के लिए पैकेज मूल्य 73,700/- रुपये निर्धारित किया गया है। इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ-पहले पाओ आधार पर की जाएगी।इस टूर पैकेज के यात्रियों के लिए लखनऊ से फ्लाइट के जरिए बैंकॉक (थाइलैण्ड) वाया कोलकाता और वापसी की यात्रा बैंकॉक (थाइलैण्ड) से लखनऊ वाया बेगंलुरू की गई है. इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने/आने की हवाई यात्रा, वीजा फीस, तीन सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था और भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट,लन्च एवं डिनर) आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी.

इन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरत

इस टूर पैकेज की बुकिंग के लिए 6 महीने के लिए वैध पासपोर्ट और छह महीने का बैंक स्टेटमेंट (मूल या बैंक द्वारा प्रमाणित) होना चाहिए. इसमें समकक्ष न्यूनतम वर्तमान शेष राशि के साथ प्रति व्यक्ति 700 अमरीकी डॉलर या प्रति परिवार 1400 अमरीकी डॉलर रहनी चाहिए. इसके साथ ही आवेदक की दो फोटो (3 महीने से अधिक पुरानी नहीं) होनी चाहिए. थाईलैंड का टूर पैकेज दिनांक 05.12.2022 से 10.12.2022 (05 रात्रि और 06 दिन) संचालित किया जाएगा।

Leave a comment