
नई दिल्ली: दुनियाभर में आए दिन कई तरह की भविष्यवाणियां होती रहती हैं। इन भविष्यवाणियों में दुनिया का महाविनाश होने के बारे में ज्यादा बताया जाता है। ऐसे मेंसाइंटिस्ट के द्वारा एक ऐसा दावा किया गया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है।दरअसल एक रिसर्च के मुताबिक एक छोटा सा कीड़ा धरती को महाविनाश की तरफ ले जा सकता है। यानी कि एक छोटे से कीड़े के कारण यह पूरी दुनिया आने वाले वक्त में तबाह हो सकती है।
महा विनाश का कारण बनेगा दीमक
बता दे कि वैज्ञानिकों ने इस बात का खुलासा किया है कि दीमक दुनिया खत्म होने की वजह बन सकता है। जहां एक तरफ नोबेल वॉर्मिंग का जिम्मेदार कुछ हद तक आपके घर के फर्नीचर को धीरे-धीरे खराब करने वाला दिमाग है। वहीं दूसरी तरफ दिमाग भले ही छोटा सा जीव है लेकिन रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है कि यह दिमाग 1दिन दुनिया को खत्म कर सकता है।
वहीं पेड़ पौधों के सबसे कमजोर या खराब हो चुके हिस्से को खाने की प्रक्रिया में दीमक वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड और मिथुन जैसी खतरनाक गैस को रिलीज करता है।वातावरण में इन गैसों का बढ़ना पृथ्वी के तापमान को लगातार बढ़ा रहा है।इसके अलावा हैरानी वाली बात तो यह है कि दिन को की संख्या में बढ़ोतरी होना और इसके तेजी से लकड़ी खाने की प्रक्रिया गर्म होते वातावरण से ही जुड़े हैं।
इसके साथ ही वैज्ञानिकों द्वारा यह चेतावनी दी गई है कि अगर छोटा देखने वाला जीव दीमक पूरी दुनिया में तेजी से फैलता है तो इसके कारण धरती के तबाह होने का खतरा बढ़ रहा है। यह कीड़ा महाविनाश में अहम भूमिका निभा सकता है।
Leave a comment