
Entertainment: तारक मेहता के मेकर्स की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। असित मोदी समेत दो लोगों पर पुलिस ने जेनिफर मिस्त्री की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है,हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन इस बीच सोहेल रहमानी ने चुप्पी तोड़ी है। बता दें कि एक्ट्रेस ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी, एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज और ओपरेशन्स हेड सोहेल रहमानी पर गंभीर आरोप लगाए थे। एक्ट्रेस ने इन पर सेक्शुअल हैरास्मेंट के आरोप लगाए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोहेल रहमानी ने जेनिफर के आरोपों को लेकर सवाल किया और कहा- 'जेनिफर को शो और शो के प्रोड्यूसर्स से बहुत दिक्कतें थीं। अगर ऐसा था तो क्यों उन्होंने साल 2016में फिर से जॉइन किया? किसी ने भी उन्हें इसके लिए फोर्स तो नहीं किया था। क्यों उन्होंने असित भाई को मैसेज किया था कि- 'मैं सुधर गई हूं। सर मुझे एक मौका दो।' तो मैं उनका इशू समझने में असमर्थ हूं।'
उन्होंने आगे कहा कि-'मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि मेरे प्रति उनके दिल में इतनी बातें हैं। वो क्यों? मैं तो बस अपना काम कर रहा था। वो बिना बताए सेट से निजी कारण से चली गई थीं। ऐसे में मैंने वही किया जो मुझे करना था, बल्कि उस वक्त तो उन्होंने बदतमीजी भी की थी। अगर आप एक कंपनी के लिए काम करते हैं तो उसके कुछ रूल्स होते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि आपको उन रूल्स को फॉलो करना होता है। अगर आप लेट आएंगे और वो काम करेंगे जिससे कि एक कंपनी का फंक्शन खराब हो तो प्रोडक्शन आपको बोलेगी ही ना। हमने तो डांटा भी नहीं, सिर्फ प्यार से समझाया था। जब बार-बार एक ही चीज होने लगी तो तब हमने डांट लगाई। ये सब कुछ नहीं है बस एक पब्लिसिटी स्टंट है।'
Leave a comment