
Entertainment: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा की भांजी और टीवी एक्ट्रेस सौम्या सेठ ने दूसरी बार शादी कर ली है। न्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शुभम चूहाड़िया संग सात फेरे लिए हैं। बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस की शादी अरुण कपूर से हुई थी, जिनसे उनका एक बेटा है।
गोविंदा की भांजी ने रची दूसरी शादी
दरअसल 22 जून को सौम्या ने शुभम के साथ अपने करीबी परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में क्रिश्चिन वेडिंग की थी। जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी खुशी शेयर करते हुए कहा, "हमने अपने पेरेंट्स को एक दिन 21 जून दिया जिसमें हम दोनों जो भी वे चाहते थे उसे करने के लिए सहमत हुए। इसलिए उन्होंने हल्दी और मेहंदी की
उन्होंने कहा कि अगले दिन 22 जून को हम इसे अपने तरीके से कर रहे थे। शादी में कोई गेस्ट नहीं थे बस हमारी लाइफ के सबसे अहम लोग जैसे हमारे फैमिली मेंबर्स और केवल कुछ दोस्तों को हमारी शादी में इनवाइट किया गया था।"
कौन हैं शुभम चूहाड़िया?
एक्ट्रेस के दूसरा पति का नमा शुभम चूहाड़िया है जो चित्तौड़गढ़ के रहने वाले हैं। वह यूएस बेस्ड एक आर्किटेक्ट और डिजाइनर हैं। बताया जा रहा है कि उनकी मुलाकात एक्टेस से तब हुई जब उन्होंने उनके अपार्टमेंट में एक कमरा किराए पर लिया और महामारी के दौरान वे करीब आ गए।
Leave a comment