
Telangana Caste Survey: हाल ही में तेलंगाना में जातिगत सर्वे कराए गए हैं। ये सर्वे सबको चौंकाने वाले है। जातिगत सर्वे के अनुसार, तेलंगाना में मुस्लिम अल्पसंख्यकों को छोड़कर अन्य दूसरे पिछड़े वर्गों की आबादी 46.25फीसद है। यह आबादी राज्य की कुल आबादी का सबसे बड़ा हिस्सा है। इसके अलावा, अनुसूचित जाति की आबादी (17.43प्रतिशत), अनुसूचित जनजाति की आबादी (10.45प्रतिशत) है। मुसलमानों में पिछड़े वर्ग की आबादी (10.08प्रतिशत) बताई जा रही है। तो वहीं, अन्य जातियों की आबादी (13.31फीसद) है।
04फरवरी को होगी रिपोर्ट पेश
कल रविवार को जातिगत सर्वे करने वाले राज्य योजना विभाग ने अपनी रिपोर्ट राज्य नागरिक आपूर्ति मंत्री एन उत्तम कुमार रेड्डी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट उप-समिति को सौंप दी। जिसके बाद कल यानी 04फरवरी को ये रिपोर्ट राज्य मंत्रिमंडल के सामने पेश की जाएगी। इसके अलावा इस रिपोर्ट को विधानसभा के विशेष सत्र में भी पेश किया जाएगा।
किस वर्ग की कितनी आबादी?
तेलंगाना में हुए जातिगत सर्वे की मानें तो अनुसूचित जाति (एससी) की आबादी (17.43प्रतिशत) यानी (61.84लाख) है। अनुसूचित जनजाति (एसटी) की आबादी (10.45प्रतिशत) यानी (37.59लाख) है। मुसलमानों में पिछड़े वर्ग की आबादी (10.08प्रतिशत) यानी (35.76लाख) है। तो वहीं, अन्य जातियों की आबादी (13.31फीसद) है।
बता दें, तेलंगाना में हुए जातिगत सर्वे में .12करोड़ घरों के 3,54,77,554यानी (3.5करोड़) लोगों ने भाग लिया। लेकिन लगभग 3.1प्रतिशत की आबादी (16लाख) ने इस सर्वेक्षण में भाग नहीं लिया।
सर्वे का दिन इतिहास में होगा दर्ज
जातिगत सर्वे पर बात करते हुए मंत्री एन उत्तम कुमार रेड्डी ने बताया कि ये सर्वे तेलंगाना सरकार के लिए किसी कामयाबी से कम नहीं है। सर्वे का यह दिन इतिहास में दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चुनाव के समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने -आर्थिक, रोजगार, राजनीतिक और जातिगत सर्वेक्षण कराने का वादा किया था। जो पूरा होते दिख रहा है।
Leave a comment