
WhatsApp New Security Feature: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने अपने 2अरब से ज्यादा यूजर्स को बड़ी राहत देने की तैयारी कर ली है। स्पैम कॉल्स और अनचाहे मैसेजेस की बढ़ती समस्या से परेशान यूजर्स के लिए कंपनी एक नया 'यूजरनेम की' फीचर ला रही है, जो फोन नंबर की बजाय यूजरनेम के जरिए चैट और कॉल शुरू करने की सुविधा देगा। इससे फर्जी नंबरों से आने वाले स्पैम कॉल्स और मैसेजेस को आसानी से रोका जा सकेगा।
WhatsApp पर स्पैम की बढ़ती समस्या
WhatsApp पर रोजाना करोड़ों स्पैम मैसेजेस और कॉल्स आते हैं, जिनमें फिशिंग स्कैम्स, फर्जी जॉब ऑफर्स, क्रिप्टो घोटाले और बिजनेस प्रमोशन्स शामिल हैं। अनजान नंबरों से कॉल्स आने से न केवल प्राइवेसी खतरे में पड़ती है, बल्कि फोन की बैटरी और समय भी बर्बाद होता है।
मालूम हो कि पिछले साल व्हाट्सएप ने 'साइलेंस अननोन कॉलर्स' फीचर लॉन्च किया था, जो अनजान नंबरों की कॉल्स को साइलेंट मोड में डाल देता है। लेकिन मैसेजेस के लिए अभी भी मैनुअल ब्लॉकिंग ही एकमात्र तरीका था। लेकिन अब नया यूजरनेम फीचर इस कमी को पूरा करेगा, साथ ही स्पैमर्स को फोन नंबर कलेक्ट करने से रोकेगा।
कैसे काम करेगा यूजरनेम फीचर?
व्हाट्सएप के बीटा वर्जन में स्पॉट हुए इस फीचर से यूजर्स अपना यूजरनेम सेट कर सकेंगे, जिसके जरिए दोस्त या फैमिली चैट या कॉल शुरू कर सकेंगे। यानी फोन नंबर शेयर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे प्राइवेसी बढ़ेगी और खतरा कम होगा।
Leave a comment