Low बजट में बड़ा धमाका! Flipkart-Amazon Sale में मिल रहा ₹6,000 से कम में Smart TV खरीदने का मौका

Low बजट में बड़ा धमाका! Flipkart-Amazon Sale में मिल रहा ₹6,000 से कम में Smart TV खरीदने का मौका

Flipkart-Amazon Republic Day Sale: गणतंत्र दिवस के मौके पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और अमेजन ने अपनी साल की पहली बड़ी सेल शुरू कर दी है, जहां इलेक्ट्रॉनिक्स, स्मार्टफोन, टीवी और होम अप्लायंसेज पर भारी छूट दी जा रही है। इस सेल में छोटे साइज के स्मार्ट टीवी पर विशेष ध्यान है, जहां कुछ मॉडल 6,000रुपये से भी कम कीमत में उपलब्ध हैं। ग्राहक बैंक ऑफर, नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज डील्स का फायदा उठाकर और बचत कर सकते हैं। सेल 16जनवरी से अमेजन पर और 17जनवरी से फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई है, जो 23जनवरी तक चलेगी।

फ्लिपकार्ट-अमेजन रिपब्लिक डे सेल

फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल:17जनवरी से शुरू, जहां टीवी पर 75%तक की छूट है। HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर 10%इंस्टेंट डिस्काउंट और एक्सचेंज पर अतिरिक्त बचत। फ्लिपकार्ट प्लस और ब्लैक मेंबर्स को 24घंटे पहले एक्सेस मिला। 

अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल:16जनवरी से लाइव, जहां स्मार्ट टीवी पर 65%तक ऑफ। SBI क्रेडिट कार्ड पर 10%इंस्टेंट डिस्काउंट, नो-कॉस्ट ईएमआई 12महीने तक और एक्सचेंज पर 60,000रुपये तक की छूट। प्राइम मेंबर्स को रोजाना एक्स्ट्रा सेविंग्स

बता दें, दोनों प्लेटफॉर्म पर स्मार्ट टीवी कैटेगरी में छोटे स्क्रीन साइज (24-32इंच) के मॉडल पर फोकस है, जो बजट यूजर्स के लिए आदर्श हैं। ये टीवी एंड्रॉयड या गूगल टीवी ओएस के साथ आते हैं, जो स्ट्रीमिंग ऐप्स, वॉयस असिस्टेंट और कनेक्टिविटी फीचर्स प्रदान करते हैं।

6000से कम में उपलब्ध स्मार्ट टीवी डील्स

इस सेल में छोटे साइज के स्मार्ट टीवी पर भारी डिस्काउंट दिए जा रहे हैं, जो होम एंटरटेनमेंट को किफायती बनाते हैं। ये टीवी बेडरूम, किचन या छोटे स्पेस के लिए परफेक्ट हैं, जहां नेटफ्लिक्स, यूट्यूब जैसी ऐप्स चलाई जा सकती हैं।

1. फॉक्सस्काई -24इंच स्मार्ट टीवी का मूल प्राइस 9,990रुपये है, लेकिन 44%छुट के साथ इसकी वर्तमान कीमत 5,499रुपये है। इसके मुख्य फीचर्स की बात करें तो ये एचडी रेडी, एलईडी, स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी, 30W साउंड, HDMI/Wi-Fi के साथ मिलेगा और फ्लिपकार्ट पर एक्सचेंज पर 1,900तक ऑफ मिलेगा।

2. वीडब्ल्यू -  ऑप्टिमैक्स सीरीज का यह मॉडल 18,999रुपये का है, लेकिन 60%छुट के साथ इसकी वर्तमान कीमत 7,499रुपये है। इसके मुख्य फीचर्स की बात करें तो ये एचडी रेडी, क्यूएलईडी, स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी, 20W साउंड के साथ और फ्लिपकार्ट पर अच्छे ऑफर के साथ मिलेगा।

3. बेस्टन - 32इंच स्मार्टटीवी का मूल प्राइस 17,999रुपये है, लेकिन 59%छुट के साथ इसकी वर्तमान कीमत 7,359रुपये है। इसके मुख्य फीचर्स की बात करें तो ये एचडी रेडी, एलईडी, स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी, 20W साउंड के साथ मिलेगा। ये टीवी अमेजन पर अच्छे ऑफर के साथ अपलब्ध है।

4. आईफाल्कन (टीसीएल) -  S55मॉडल का यह टीवी 19,990रुपये का है, लेकिन 59%छुट के साथ इसकी वर्तमान कीमत 7,999रुपये है। इसके मुख्य फीचर्स की बात करें तो ये एचडी रेडी, एलईडी, स्मार्ट गूगल टीवी, HDR10, 16W डॉल्बी ऑडियो के साथ मिलेगा। अमेजन पर अच्छे ऑफर के साथ अपलब्ध है।

क्यों हैं ये डील्स खास?

इस सेल में क्यूएलईडी और एलईडी टीवी पर फोकस है, लेकिन बजट रेंज में एचडी रेडी रेजोल्यूशन, डॉल्बी ऑडियो और स्मार्ट ओएस जैसे फीचर्स मिल रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, कम बजट में स्मार्ट टीवी खरीदने का यह अच्छा मौका है, खासकर जब महंगाई के दौर में प्रीमियम फीचर्स किफायती हो रहे हैं। हालांकि, बड़े स्क्रीन (43 इंच से ऊपर) के लिए कीमत 20,000 से शुरू होती है।

Leave a comment