गृह मंत्री के बाद अब गुजरात सरकार भी Zoho के साथ, गूगल-Meta को अकेले टक्कर दे रहा 'स्वदेशी वॉरियर'

गृह मंत्री के बाद अब गुजरात सरकार भी Zoho के साथ, गूगल-Meta को अकेले टक्कर दे रहा 'स्वदेशी वॉरियर'

Zoho App: देश की जानी-मानी स्वदेशी टेक कंपनी Zoho इन दिनों सुर्खियों में है। गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में एलान किया कि उन्होंने अपनी आधिकारिक ईमेल के लिए Zoho Mail को अपनाया है। अब इसी राह पर गुजरात सरकार भी चल पड़ी है। राज्य के साइंस और टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट की ओर से जारी एक सर्कुलर में सभी सरकारी विभागों, बोर्ड्स, पब्लिक सेक्टर कंपनियों और कॉर्पोरेशन्स को Zoho के मेल और ऑफिस सूट पर स्विच करने का आदेश दिया गया है। यह कदम ‘आत्मनिर्भर भारत’ और स्वदेशी टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

बेंगलुरु की कंपनी, 45+ टूल्स के साथ तैयार

Zoho एक बेंगलुरु बेस्ड कंपनी है, जिसके फाउंडर श्रीधर वेम्बू हैं। कंपनी के पास 45से ज्यादा ऐप्स और बिजनेस टूल्स हैं, जो सीधे तौर पर Microsoft Office और Google Workspace को टक्कर देते हैं। वर्ड प्रोसेसिंग, प्रेजेंटेशन, मेल, डेटा एनालिसिस से लेकर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट तक Zoho के पास हर जरूरत का समाधान है। यही नहीं, कंपनी की सर्विसेज विदेशी कंपनियों की तुलना में काफी सस्ती हैं, जो इसे भारत में तेजी से लोकप्रिय बना रही हैं।

Arattai: स्वदेशी चैट ऐप भी चर्चा में

Zoho सिर्फ ऑफिस टूल्स ही नहीं, बल्कि इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Arattai के लिए भी चर्चा में है। यह ऐप WhatsApp जैसा विकल्प बन रहा है, जिसमें कॉलिंग और मैसेजिंग दोनों की सुविधा है। हालांकि अभी इसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन उपलब्ध नहीं है, लेकिन श्रीधर वेम्बू के अनुसार, नवंबर तक यह फीचर भी लाइव हो जाएगा। मंत्रियों और सरकारी अफसरों के Zoho की ओर बढ़ते रुझान ने इसे भारत की नई डिजिटल ताकत बना दिया है।

Leave a comment