ट्रेन में सफर करना अब और भी होगा आसान, रेलवे ने लॉन्च किया नया सुपरऐप

ट्रेन में सफर करना अब और भी होगा आसान, रेलवे ने लॉन्च किया नया सुपरऐप

SwaRail App: ट्रेन में सफर करना जितना आसान है, उतना मुश्किल काम भी है। इसी मुश्किल को आसान करने के लिए रेलवे ने एक नया ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप का नाम SwaRail है। ऐसा बताया जा रहा है कि ये ऐप लोगों की सुख-सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ही डिजाइन किया गया है। इस ऐप से आसानी से ट्रेन टिकट बुकिंग, खाना ऑर्डर करना और PNR इंक्वायरी जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

गौरतलब है कि इसी पहले भी रेलवे ने कई ऐप्स लॉन्च किए गए। लेकिन SwaRail में आपको सारी सुविधाएं एकसाथ मिल रही हैं। बता दें, भारतीय रेलवे के इस सुपर ऐप को CRIS (सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम) द्वारा डेवलप किया गया है।

क्या हैं SwaRail सुपरऐप के फीचर्स?

SwaRail के लॉन्च होने से सबसे बड़ा फायदा ये मिलेगा कि अब आप लोगों को अलग-अलग सर्विसेज के लिए अलग-अलग ऐप्स की जरूरत नहीं पड़ेगी। रेल मंत्रालय की मानें तो ये ऐप वन-स्टॉप सॉल्यूशन के तौर पर काम करता है।

इस सुपर ऐप की मदद से आप ट्रेन टिकट बुक कर सकते है। इसके अलावा इस ऐप से आपको ट्रेन रनिंग स्टेटस, ट्रेन शेड्यूल, PNR स्टेटस जैसी जानकारी मिल सकती है। इसी के साथ ट्रेन में फूड ऑर्डर और शिकायत जैसी सभी सर्विस का फायदा भी आपको मिलेगा।

ऐसे करें SwaRail ऐप का यूज

मिली जानकारी के अनुसार, फिलहाल ये ऐप बीटा टेस्टिंग फेज में है। टेस्टिंग पूरी होते ही इस ऐप को पब्लिक के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। जिसके बाद आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप को डाउनलोड करने के बाद आप न्यू यूजर या फिर मौजूदा Rail Connect या UTS Mobile की आईडी डिटेल्स डालकर भी साइन-इन कर सकते हैं।

Leave a comment