Arattai App Founder: देश में WhatsApp का देसी विकल्प बनकर उभरा है Arattai ऐप, जो इस समय App Store पर टॉप पर ट्रेंड कर रहा है। इसे डेवलप किया है भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी Zoho Corporation ने, जिसके फाउंडर श्रीधर वेम्बू हैं। वेम्बू का नाम सिर्फ एक सफल उद्यमी के तौर पर नहीं, बल्कि अपनी सादगी भरी जीवनशैली के लिए भी जाना जाता है। 2024 की Forbes India Billionaires List में वे 51वें स्थान पर थे और उनकी नेटवर्थ 5.8अरब डॉलर आंकी गई थी।
IIT से अमेरिका और फिर गांव की ओर
श्रीधर वेम्बू ने IIT मद्रास से बीटेक की पढ़ाई की और शुरुआती करियर में अमेरिका में नौकरी की। लेकिन कॉर्पोरेट चमक-दमक से दूर, उन्होंने भारत लौटने का फैसला किया। 90के दशक में उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर AdventNet नाम से एक कंपनी शुरू की, जो आगे चलकर Zoho Corp बनी। आज Zoho का सॉफ्टवेयर दुनिया भर में करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं। खास बात यह है कि अमीरों की लिस्ट में शामिल होने के बावजूद वेम्बू तमिलनाडु के थंजावुर गांव में सादगीपूर्ण जीवन जीते हैं और अक्सर साइकिल से सफर करते हैं।
IPO को लेकर दिया बड़ा बयान
Arattai ऐप की सफलता के बाद Zoho के IPO की चर्चाएं तेज हो गई थीं। लेकिन खुद श्रीधर वेम्बू ने इस पर विराम लगाते हुए साफ कहा कि कंपनी को शेयर बाजार में लाने की कोई जल्दी नहीं है। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि "Zoho एक औद्योगिक प्रयोगशाला की तरह है, जो खुद के रिसर्च के लिए फंड भी जुटाती है।" उनके अनुसार, अगर कंपनी पर बाजार का दबाव होता, तो Arattai जैसे इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स कभी सामने नहीं आते।
Leave a comment