
Chat GPT GO: भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है और इसी बीच ChatGPT की पैरेंट कंपनी OpenAI ने एक बड़ा सरप्राइज दे दिया है। कंपनी ने बेंगलुरु में आयोजित अपने DevDay Exchange इवेंट में घोषणा की कि 4 नवंबरयानी कल से भारत के सभी यूजर्स को ChatGPT Go प्लान का एक्सेस एक साल तक बिल्कुल मुफ्त मिलेगा। यह वही प्लान है जिसकी कीमत ₹399प्रति माह रखी गई थी। भारत फिलहाल ChatGPT का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है और इस ऑफर के जरिए कंपनी यहां अपनी पहुंच और उपयोगकर्ता आधार को और मजबूत बनाना चाहती है।
Perplexity से टक्कर, अब भारतीयों को मिलेगा फायदा
OpenAI का यह कदम उस समय आया है जब कुछ हफ्ते पहले Perplexity AI ने एयरटेल ग्राहकों को अपने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का मुफ्त एक्सेस देना शुरू किया था, जिसकी सालाना कीमत करीब ₹17,000है। अब OpenAI के इस ऐलान के बाद भारतीय यूजर्स को भी AI तकनीक के उन्नत फीचर्स का लाभ बिना किसी खर्च के मिलेगा।
ChatGPT Go प्लान को OpenAI ने इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था और भारत में यह अगस्त में शुरू हुआ था। यह प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जो किफायती कीमत पर प्रीमियम एआई फीचर्स चाहते हैं। Go प्लान के तहत यूजर्स को GPT-5मॉडल का एक्सेस, ज्यादा मैसेज लिमिट, हाई-क्वालिटी इमेज जनरेशन और फाइल अपलोड जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसके जरिए बड़ी फाइलों और इमेज का विश्लेषण कर उनकी समरी तैयार की जा सकती है, जो छात्रों, शोधकर्ताओं और प्रोफेशनल्स के लिए बेहद उपयोगी है।
निक टर्ली ने किया ऐलान, जानिए कैसे मिलेगा एक्सेस
OpenAI के वाइस प्रेसिडेंट और ChatGPT हेड निक टर्ली ने इवेंट के दौरान बताया कि भारत में सभी यूजर्स को यह सर्विस स्वतः ही उपलब्ध होगी। इसके लिए यूजर्स को ChatGPT अकाउंट में लॉगिन कर ChatGPT Go को एक्टिव करना होगा। इस ऐलान के साथ भारत एआई अपनाने वाले सबसे बड़े देशों में और आगे बढ़ गया है, और अब आम यूजर भी प्रीमियम एआई टूल्स का फायदा मुफ्त में उठा सकेंगे।
Leave a comment