
X Down:भारत में मंगलवार शाम को एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) कुछ समय के लिए ठप हो गया। कई यूजर्स अपनी फीड और पोस्ट देखने में असमर्थ रहे। आउटेज की पुष्टि वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने भी की, जिसने बताया कि शाम करीब 5 बजे से सैकड़ों शिकायतें दर्ज हो रही थीं। X की वेबसाइट पर यूजर्स को पेज रिफ्रेश करने का संदेश आ रहा था और फीड खुलने में समस्या हो रही थी। इस दौरान मोबाइल एप पर प्लेटफॉर्म सामान्य रूप से काम कर रहा था।
आउटेज के आंकड़े और कारण
डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार, शाम 5:06 बजे तक X डाउन को लेकर 1200 से ज्यादा रिपोर्ट दर्ज की गईं। इनमें से 49% शिकायतें फीड से जुड़ी थीं, जबकि 29% शिकायतें वेबसाइट के खुलने में समस्या और 22% सर्वर कनेक्शन की दिक्कत को लेकर थीं। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि वे पोस्ट अपडेट नहीं कर पा रहे थे और पेज बार-बार रिफ्रेश होने का संदेश दे रहा था। फिलहाल प्लेटफॉर्म ने इस आउटेज के कारणों को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

Leave a comment