IND vs SA T20: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका , सूर्यकुमार यादव चोट के कारण लौटे वतन

IND vs SA T20: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका , सूर्यकुमार यादव चोट के कारण लौटे वतन

IND vs SA T20: भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका में T20 सीरीज जीती और अब वनडे सीरीज भी अपने नाम की है। वहीं फैंस को उम्मीद है कि टेस्ट सीरीज में भी वो ऐतिहासिक जीत दर्ज करे तो ये दौरा पूरी तरह से सफल साबित होगा। इन सबके बीच दक्षिण अफ्रीका से भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई हैं। भारतीय टीमको सबसे बड़ा झटका लगा है।T20टीम के शानदार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चोट के कारण होने वाली T20सीरीज से बाहर हो गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्या कुमार यादव की चोट काफी गंभीर है। जिसके चलते टीम इंडिया से अगले कुछ लंबे समय तक टीम से बाहर रहेंगे, सूर्यकुमार यादव फरवरी में वापसी कर सकते हैं। दक्षिण अफ्रिका के जोहानसबर्ग मैदान में खेले गए आखिरी T20 मैच में फील्डिंग के दौरान उनका पैर मुड़ गया था जिसके कारण उनके टखने में चोट लग गई थी। लेकिन मैच समाप्त होने के बाद सूर्या कुमार यादव ने बताया था कि उनके चलने में कोई दिक्कत नहीं है, और इसलिए चोट गंभीर नहीं लगी।

कितने हफ्तो के लिए बाहर हुए सूर्यकुमार यादव?

सूर्यकुमार यादव वनडे टीम का हिस्सा नहीं थे, न ही वह टेस्ट टीम में अपनी जगह बना पांए ।T20सीरीज के बाद वो अपने देश वापस आ गए थे। रिपोर्ट के अनुसार मुंबई लौटने के बाद सूर्यकुमार यादव ने टखने का स्कैन कराया, जिसमें ग्रेड-2 का टीयर पाया गया। इस स्थिति में तुंरत मैदान में वापसी करना काफी मुश्किल होता है,और उनको फिलहाल अभी रेस्ट ही करना होगा।

टीम इंडिया का कौन होगा कप्तान?

सूर्यकुमार यादव के टीम से बाहर होने के बाद BCCI और सेलेक्शन कमेटी के सामने एक बड़ा सवाल होगा कि अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तानी कौन करेगा? दरअसल पिछले एक साल से T20 में टीम की कप्तानी संभाल रहें ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या विश्व कप में लगी चोट के बाद से ही बाहर हैं। अभी तक कुछ भी क्लियर नहीं है कि क्या वो इस सीरीज तक फिट हो पाएंगे भी क्या नहीं। हालांकि हार्दिक पंड्या के फिट होने की उम्मीद की जा रही है।

लेकिन अगर वो तैयार नहीं हो पाते हैं तो टीम इंडिया के पास असली चुनौती होगी।ऐसे में क्या किसी और को कप्तानी शौपना सही होगा या फिर हिट मैन रोहित शर्मा की फिर से टीम में वापसी होगी?हालांकि ये सब इतना भी आसान नहीं होने वाला है। इंडिया-दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज 7 जनवरी को समाप्त होगी और T20 सीरीज 11 जनवरी से शुरू होने वाली है, ऐसे में सेलेक्टर्स के सामने बड़ा सवाल लगातार बना रहेंगा।

Leave a comment