‘कांग्रेस और I.N.D.I. अलायंस सनातन विरोधी’, जेपी नड्डा का विपक्ष पर कड़ा प्रहार

‘कांग्रेस और I.N.D.I. अलायंस सनातन विरोधी’, जेपी नड्डा का विपक्ष पर कड़ा प्रहार

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की तैयारियां सभी पार्टियां कर रही हैं। इसी सिलसिले में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ के सूरजपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया और विपक्ष पर जमकर हमला बोला। जेपी नड्डा,‘पहले राजनीति वोट की होती थी, जाति और धर्म की होती थी।लेकिन मोदी जी ने 10 साल में राजनीति की परिभाषा, राजनीति की संस्कृति और राजनीति की सोच बदल डाली है। आज राजनीति विकासवाद की हो गई है।’

उन्होंनेकहा, ‘पहले महिलाओं की उपेक्षा होती थी, किसानों के बारे में कोई सोचना नहीं था। आज मोदी जी के नेतृत्व में गरीब की चिंता हो रही, गरीब की सुनवाई हो रही है।मोदी जी के नेतृत्व में गांव, गरीब, शोषित, दलित, वंचित, आदिवासी, किसान, युवा, महिला... सबको ताकत मिली है।आज दुनिया भर में भारत का एक स्थान बन गया है, ये मोदी जी की नेतृत्व क्षमता के कारण संभव हुआ है।’

‘80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा

जेपी नड्डा ने राज्य में भाजपा की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा, ‘पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है और छत्तीसगढ़ में 2 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिल रहे हैं।आज मोदी जी के नेतृत्व में 25 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से बाहर निकल आए हैं। ये बदलता भारत है।आज भारत में अति-गरीबी एक प्रतिशत से भी कम हो गई है।’

ये परिवारवादियोंका जमावड़ा

भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा, ‘मोदी जी कहते हैं- भ्रष्टाचार हटाओ और I.N.D.I. अलायंस वाले कहते हैं- भ्रष्टाचारियों को बचाओ।मोदी जी कहते हैं- साधारण घर से आने वाले व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाओ।I.N.D.I. अलायंस वाले कहते हैं- अपने परिवार को आगे बढ़ाओ। ये परिवारवादियों और भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा है।’

इंडी अलायंस सनातन विरोधी

विपक्ष पर हमला बोलते हुए जेपी नड्डा ने कहा, ‘कांग्रेस और इंडी अलायंस सनातन विरोधी है और ये राष्ट्र विरोधियों के साथ चलने वाले लोग हैं।कांग्रेस पार्टी हमेशा हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ करती है। कांग्रेस ने प्रभु श्री राम को काल्पनिक बताया। इन्होंने सनातन को डेंगू और मलेरिया कहा।’

Leave a comment