महाराष्ट्र में कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, राहुल और प्रियंका समेत इन दिग्गजों के नाम शामिल

महाराष्ट्र में कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, राहुल और प्रियंका समेत इन दिग्गजों के नाम शामिल

Congress Star Campaigner List: कांग्रेस के द्वारा महाराष्ट्र के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी गई है। इनमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस के संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रियंका गांधी का भी नाम शामिल है। ये सभी पार्टी प्रत्याशियों के लिए महाराष्ट्र में प्रचार करते हुए नजर आएंगे।

स्टार कैम्पेनर की सूची में इनके नाम शामिल

बता दें कि इस लिस्ट में मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, प्रिंयका गांधी, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल,रमेश चेन्निथाला, नानाभाउ पटोले, बालासाहेब थोराट, विजय वडेट्टिवार,सुशील कुमा शिंदे, मुकुल वासनिक, पृथ्वीराज चव्हाण,अविनाश पांडे, इमरान प्रतापगढ़ी, मानिकराव ठाकरे, वर्षाताई गायकवाड़, चंद्रकांत हंडोरे, सतेज पाटिल, यशोमति ठाकुर, शिवाजीराव मोघे, आरिफ नसीम खान, अमित देशमुख, कुणाल पाटिल, हुसैन दलवई, रमेश भागवे, विश्वजीत कदम, कुमार केतकर, बालचंद्र मुंगेकर, अशोक जगताप, राजेश शर्मा, मुजफ्फर हुसैन, अभिजीत वंजरी, रामहरि रूपनवर, अतुल लोंधे, सचिन सावंत, इब्रहिम शेख, सुनील अहीर, वजाहत मिर्जा, अनंत गाडगिल, सध्या ताई स्वालखे समेत इन नेताओं के नाम शामिल हैं।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस महाविकास अघाड़ी गंठबधन के तहत चुनाव लड़ रही है। जानकारी के मुताबिक गठबंधन के तहत कुल 17 सीटें दी गई है। वहीं सबसे ज्यादा सीटें उद्धव ठाकरे के गुल को मिली है। शिवसेना-यूबीटी 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकी 10 सीटें शरद पवार की एनसीपी शरद चंद्र पवार को मिली है। इसके साथ ही मुंबई की कुछ सीटों को लेकर कांग्रेस के स्थानीय नेतृत्व में नाराजगी देखई गई थी, वह शिवसेना-यूबीटी को सीट दिए जाने से नाराज थी। हालांकि अब इस मुद्दे को सुलझा दिया गया है। इसके साथ ही कांग्रेस का कहना था कि पार्टी को वो सीटें मिली है, जिसपर जहां वे मजबूत स्थिति में नहीं है जबकि जीत की संभावना वाली सीटें नहीं दी गई है। 

Leave a comment