Paytm के लिए जारी है मुश्किलों का दौर, एक और बड़ा इस्तीफा, भावेश गुप्ता ने छोड़ी कंपनी

Paytm के लिए जारी है मुश्किलों का दौर, एक और बड़ा इस्तीफा, भावेश गुप्ता ने छोड़ी कंपनी

Paytm Crisis: पेटीएम पेमेंट बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक की कार्रवाई के बाद फिनटेक कंपनी Paytmकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कंपनी में इस्तीफों का दौर चल रहा है। Paytm में एक और बड़ा इस्तीफा हुआ है। कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) भावेश गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है। भावेश गुप्ता का इस्तीफा 31 मई 2024 से प्रभावी होगा। उन्होंने अपने इस्तीफे के पीछे निजी कारण बताये हैं। साथ ही भावेश ने यह भी कहा कि वह सलाहकार के तौर पर कंपनी को सलाह देते रहेंगे।

Paytm में बड़ा इस्तीफा!

भावेश गुप्ता साल 2020 में Paytmके साथ थे। कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने मई 2023 में भावेश गुप्ता को अध्यक्ष और सीओओ नियुक्त किया था। हालांकि, यह पहला बड़ा इस्तीफा नहीं है। Paytmपेमेंट बैंक पर आरबीआई की कार्रवाई के बाद Paytmमें इस्तीफों का दौर चल रहा है।हाल ही में कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी मुकुंद बार्सगेड ने भी Paytmसे इस्तीफा दे दिया और फिनटेक फर्म लेंडिंगकार्ट में शामिल हो गए। Paytmपेमेंट्स बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ ने 8 अप्रैल को कंपनी से इस्तीफा दे दिया।

किसे मिली जिम्मेदारी?

इस्तीफों के बीच कंपनी में नई जिम्मेदारियां भी दी जा रही हैं। Paytmकी मूल कंपनी वन-97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के धन प्रबंधन मंच Paytmमनी ने राकेश सिंह को मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया। वरुण श्रीधर को Paytmसर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया।

शेयरों का हाल बेहाल

इन इस्तीफों का असर कंपनी के शेयरों पर भी दिखा। शुक्रवार को आखिरी कारोबारी दिन वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर 0.59% गिर गए। कंपनी के शेयर 370 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। आंकड़ों पर नजर डालें तो Paytmके शेयर एक महीने में 11.39% और 6 महीने में 57.99% गिरे हैं।

Leave a comment