RCB vs GT: सुनील गावस्कर ने लगाई विराट कोहली को फटकार, खिलाड़ी को कह दी ये बात

RCB vs GT:  सुनील गावस्कर ने लगाई विराट कोहली को फटकार, खिलाड़ी को कह दी ये बात

IPL 2024: आईपीएल 2024 के दौरान विराट कोहली के स्ट्राईक रेट को लेकर हो रही आलोचना पर सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को खूब खरी खोटी सुना दी है। जहां एक तरफ आरसीबी ने शनिवार को खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस को चार विकेट से हराया था। वहीं दूसरी तरफ मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए गावस्कर ने कोहली के बयान पर जवाब दिया है।

गावस्कर ने खिलाड़ी को कही ये बात

बता दें कि गावस्कर ने कहा है कि ये सभी लोग इस बारे में बात करते हैं कि हमें बाहरी शोर की परवाह नहीं है। अगर ऐसा है तो फिर आप बाहरी शोर का जवाब क्यों दे रहे हो। भले ही ज्यादा नहीं, लेकिन हमने भी थोड़ी बहुत क्रिकेट खेली है। हमारे पास कोई एजेंडा नहीं है। हम जो देखते है उसके बारे में बात करते है। हमें किसी की पसंद नापसंद के बारे में परवाह नहीं है। हम जो हो रहा है बस उस पर अपनी राय रखते हैं। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा है कि कमेंटेटर उस वक्त सवाल उठाते है जब स्ट्राइक रेट 118 का होता है। मैं ज्यादा यकीन से नहीं कह सकता क्योंकि मैं ज्यादा मैच नहीं देखता इसलिए मुझे नहीं पता अन्य कमेंटेटर क्या कहते हैं। लेकिन अगर आप 118 की स्ट्राइक रेट से खेलकर आउट होते है और चाहते है कि इसके लिए आपकी सराहना की जाए तो यह अलग ही मामला है।

कोहली ने कही थी ये बात

वहीं कोहली ने गुजरात के खिलाफ 28 अप्रैल को खेले गए मैच में शानदार प्रदर्शन किया था,जिसमें उन्होंने 70 रन बनाए थे। इसके साथ ही कोहली ने 159.09 के स्ट्राइक रेट से छह चौके और तीन छक्के लगाए थे। मैच के बाद उन्होंने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा था कि लोग मेरे खेलने के तरीके और स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष करने की बात कह रहे थे, लेकिन मेरे लिए जीत ही सबकुछ है। यही पिछले 15 साल से खेलने का एकमात्र कारण है। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा था कि मैदान पर खेलना और कमेंट्री बॉक्स से कमेंट करना दोनों स्थितियां बिलकुल अलग है। वहीं आगे खिलाड़ी ने कहा कि मैं सिर्फ अपना काम कर रहा हूं। मैं इसी तरह से खेलता हूं। लोग चाहे जो कहें लेकिन मैं अपने खेल को बखूबी जानता हूं। लोगों के अपने विचार और पूर्वाग्रह है। जो लोग मैदान पर 24 घंटे वहीं काम कर रहे हैं वो इस बात को समझते हैं कि क्या हो रहा है।

Leave a comment